India News (इंडिया न्यूज), Bundelkhand Expressway: उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड की जल्द ही काया पलटने वाली है। प्रदेश सरकार झांसी और जालौन को जोड़ने वाला एक और लिंक एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी में है। यह 115 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बुंदेलखंड की सूरत बदल जाएगी। इससे डिफेंस कॉरिडोर का औद्योगिक इको सिस्टम और बेहतर होने वाला है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की पहल सरकार पहले ही कर चुकी है।
तेजी से काम कर रही है योगी सरकार
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से डिफेंस कॉरिडोर के लखनऊ, कानपुर, आगरा, चित्रकूट और झांसी के नोड्स को बड़ा लाभ मिलने वाला है। बुंदेलखंड में विकास के लिए योगी सरकार तेजी से काम कर रही है। सरकार के इस काम से डिफेंस कॉरिडोर, बीडा और फार्मा पार्क से बुंदेलखंड उद्योगों का हब बनने जा रहा है। इसी के साथ, एक्सप्रेस-वे के निर्माण से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके निर्माण से 2 चरणों में करीब 1500 एकड़ में बन रहे फार्मा पार्क में भी तेजी आएगी।
सरकार की इस योजना से बुझेगी प्यास
बता दें कि 1300 करोड़ की लागत से बनने वाला झांसी-जालौन लिंक एक्सप्रेस-वे शुरुआत में 4 लेन का होने वाला है। आने वाले समय में इसे 6 लेन तक विकसित किया जाएगा। सरकार ने दो किस्तों में 220 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। खेतों और लोगों की प्यास बुझाने के लिए भी सरकार लगातार काम कर रही है। अर्जुन सहायक नहर जैसी बड़ी परियोजना को पूरा करने के साथ ही सरकार ने करीब 5 से 6 दर्जन छोटी और मझोली परियोजनाएं को लागू किया है।