मकान की छत बनी मौत का कारण

India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: राजधानी लखनऊ के मड़ियांव के गायत्री नगर नौबस्ता पुलिया में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। 12 वर्षीय अयान, जो पतंग उड़ाने का शौक रखता था मकान की दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया। छत की बाउंड्री की ऊंचाई कम होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सड़क पर जा गिरा। हादसे के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया।

मां की चीखों से गूंजा मोहल्ला

अयान की मां परवीन, जो एक निजी स्कूल में काम करती हैं, उस समय घर के कामों में व्यस्त थीं। पड़ोसियों की चीखें सुनकर जब वह बाहर भागीं तो उन्होंने अपने बेटे को खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा पाया। बिना समय गंवाए, उन्होंने अयान को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, लेकिन उसकी जान बचाई नहीं जा सकी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भगदड़ में महिला की मौत पर Allu Arjun ने कही थी ये घटिया बात? इस विधायक ने खोली ऐसी जहरीली बात, सुनकर कांप जाएंगे फैंस!

छोटे बेटे का शव देख टूटी मां

अयान परिवार में सबसे छोटा था। वह अपने परिवार की मुस्कान और खुशियों का केंद्र था। उसके पिता दिलावर पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुके थे। अब, अयान के जाने से परिवार पूरी तरह टूट गया है। मां परवीन का हाल बुरा है बेटे के शव को देखकर वह बेसुध हो गईं। होश आने के बाद उनकी चीखों ने हर किसी का दिल छलनी कर दिया। अयान के बड़े भाई आरिफ ने कहा, “पिता के जाने के बाद अयान हमारा सहारा और उम्मीद था। उसने हम सबकी जिंदगी में खुशी भर दी थी। अब सब खत्म हो गया।” मोहल्ले के लोगों ने अयान के मासूम चेहरे और उसकी खिलखिलाहट को याद करते हुए आंखों में आंसू लिए उसे विदा किया।