India News (इंडिया न्यूज),Bareilly Crime News: बरेली में एक युवक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। युवक ने कर्ज उतारने के लिए अपनी पत्नी को पड़ोसी दोस्त के हवाले कर दिया। पत्नी ने विरोध किया तो उसने चाकू से उस पर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गई। पीड़ित महिला ने पति समेत नौ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
‘दू-तीन घंटा द हमके…’, लोकसभा में रवि किशन का दिखा भोजपुरिया अंदाज ; लालू की स्टाइल में माहौल बना दिया
महिला ने बयां किया अपना दर्द
इज्जतनगर थाना क्षेत्र की महिला ने बताया कि उसका पति, ससुर और ननद दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। चार बेटियां होने पर उसे ताने देते थे। 6 सितंबर को चौथी बेटी के जन्म पर ससुराल वाले उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गए। वह सब कुछ बर्दाश्त करती रही। 1 नवंबर को पड़ोसी उसके घर आया और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की।
ससुराल वालों ने की पिटाई
महिला ने जब पति से शिकायत की तो उसने कहा कि पड़ोसी पर मेरा पैसा बकाया है। वह जैसा कहे वैसा करो। अगले दिन जब उसने ससुर से शिकायत की तो सभी ने उसके साथ मारपीट की। पति ने चाकू से गर्दन पर वार कर दिया। महिला घायल अवस्था में मायके पहुंची। जिला अस्पताल में उसका उपचार कराया गया। आईजी के आदेश पर महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।