India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते हीं नेताओं के जुबानी जंग शुरु हो चुका है। सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाने में लगी है। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सत्तारुढ़ भाजपा पर जमकर हमला किया है। इसी क्रम में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उत्ततरप्रदेश में भाजपा अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की स्थिति में नहीं है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ब्रेकिंग न्यूज़ सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भाजपा उप्र में अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटने जा रही है सिवाय एक को छोड़कर, लेकिन सुनने में आया है वो भी अपनी सीट बदल रहे हैं या फिर किसी सुदूर प्रदेश में एक अतिरिक्त सुरक्षित सीट ढूँढ रहे हैं। इसीलिए भाजपा उप्र में, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि उनके वर्तमान सांसदों ने अपनी जेबें भरने के अलावा कोई भी काम नहीं किया है।
उन्होंने आगे लिखा कि इसी वजह से जनता में भाजपा और भाजपाई सांसदों के ख़िलाफ़ बहुत गुस्सा है।। इन विपरीत हालातों को देखते हुए भाजपा में नये प्रत्याशियों की खोज जारी है लेकिन कोई भी हारने के लिए नहीं लड़ना चाहता है, इसी कारण भाजपा की तरफ़ से एक भी प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आ पा रहा है। भाजपा के सांसदों ने कभी अपने क्षेत्र की ओर मुड़ के नहीं देखा… उन्होंने परीक्षा दी नहीं तो रिपोर्ट कार्ड कहाँ से बनेगा… भाजपा के टिकट काटने से पहले जनता ने ही उनका नाम काट दिया है। इस बार उनके संसदीय क्षेत्र में भाजपाइयों को दाख़िला नहीं मिलेगा। उप्र की जनता इस बार जुमलेबाजों को नहीं, सच्चा और अच्छा काम करनेवालों को चुनेगी। अब PDA की एकता जागी छोड़ के यूपी बीजेपी भागी!
Also Read:
- Delhi School Bomb Threat: दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज
- Champai Soren Oath Ceremony: झारखंड में बना चंपई सोरेन की सरकार, दो मंत्रियों ने भी ली शपथ