India News (इंडिया न्यूज)Meerut Nikah Viral Video: UP के मेरठ में एक शाही निकाह का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी आंखे फटी की फटी रह गईं। निकाह पैसों की इतनी बारिश ऐसी बारिश कि अच्छे-अच्छे शेख भी शरमा जाएं। दूल्हे से लेकर जूता चुराई तक की रस्मों पर लाखों-करोड़ों रुपये उड़ाए गए वो नगदी। जिस काजी ने निकाह पढ़वाया उसे भी मालामाल किया गया।

2.56 करोड़ रुपयों की बारिश

आपको बता दें कि वायरल वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है। ये शाही शादी मेरठ बाईपास रोड पर स्थित 1 महंगे रिसोर्ट में आयोजित की गई थी। बारात गाजियाबाद से मेरठ पहुंची थी, दुल्हन के घरवालों की तरफ से बड़े-बड़े सूटकेसों में भरकर पैसा लाया गया था वो भी सारा कैश। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि निकाह की रस्में की जा रही है, जिसमें दूल्हे पर 2.56 करोड़ रुपयों की बारिश की गई।

8 लाख रुपये मस्जिद को दान किए

दूल्हे को इतना पैसा दिया गया तो दूसरी रस्मों पर कई रईसी नहीं थी, जूता चोरी से लेकर निकाह पढ़ाई तक और मस्जिद में दान दिए जाने के लिए लाखों रुपये लुटाए। इस निकाह में जूता चुराई की रस्म में 11 लाख रुपये दिए गए तो जिस काजी ने निकाह पढ़वाया उसे भी धनवर्षा हुई। काजी को निकाह पढ़ाने के लिए 11 लाख रुपये दिए गए और 8 लाख रुपये मस्जिद को दान किए।

पैसा कैश में दिया जाता

बता दें कि जिसमें एक शख्स कहता है कि दूल्हे के लिए 2.56 करोड़ रुपये हैं। इसमें 75 लाख रुपये गाड़ी के लिए हैं।जिसके बाद 8 लाख रुपये मस्जिद के नाम पर दान दिए जाते हैं, 11 लाख रुपये निकाह पढ़ाने वाले के लिए और 11 लाख रुपये जूते चुराई के लिए। सारा पैसा कैश में दिया जाता है।

राजस्थान में दिखेगा बर्फबारी का असर, सर्द हवाओं से कम हुआ पारा