India News(इंडिया न्यूज़) UP News: यूपी के हरदोई जिले में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर दिल्ली की एक हिंदू युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद वह युवती को लेकर फरार हो गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, युवती नाबालिग थी। कुछ दिन बाद युवक ने युवती का धर्म परिवर्तन कर उससे शादी कर ली। इसकी जानकारी जब केसरिया हिंदू वाहिनी के लोगों को हुई तो उन्होंने हंगामा कर दिया। हंगामा होता देख पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि डेढ़ साल पहले दिल्ली में काम करने वाले हरदोई निवासी हसन ने अपना नाम हेमंत बताकर किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया और फरार हो गया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर बिक्कू गांव निवासी हसन वारसी दिल्ली के संगम विहार में दर्जी का काम करता था। 16 वर्षीय किशोरी अपने पांच भाई-बहनों और माता-पिता के साथ दुकान के ऊपर रहती थी।
आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार
हसन वारसी ने अपना नाम हेमंत बताकर किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया और उसे लेकर फरार हो गया। वर्ष 2023 में युवती के पिता ने दिल्ली के संगम विहार थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 24 नवंबर को हसन वारसी युवती को अपने गांव ले आया और उसका धर्म परिवर्तन कर उससे निकाह कर लिया। जानकारी होने पर केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष पवन रस्तोगी ने शाहाबाद पुलिस को सूचना दी और लोगों के साथ मिलकर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने पवन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दबिश देकर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। एएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।