लखनऊ हुड़दंग मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चौकी इंचार्ज को किया निलंबित
lucknow birth party case
India News (इंडिया न्यूज़),lucknow birth party case: लखनऊ में बीच चौराहे पर बर्थडे पार्टी के नाम पर बवाल करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। अब तक 50 गुंडा लड़कों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 23 आरोपी लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि बर्थडे बॉय राघवेंद्र सिंह उर्फ राघव अभी भी फरार है। इस बीच खबर है कि राघवेंद्र ने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दी है। ऐसे में पुलिस ने कोर्ट के बाहर कांस्टेबल तैनात कर दिए हैं। पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करना चाहती है।
चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव निलंबित
वहीं मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में लखनऊ के नौबस्ता चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव को निलंबित कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने कई लग्जरी गाड़ियों को जब्त किया है जिसमें थार, जीप और स्कॉर्पियो आदि शामिल हैं। ये सभी गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं जिनमें गुंडा लड़के आए थे।
यह है पूरा मामला
आपको बता दें कि पूरी घटना शनिवार रात करीब 12 बजे मड़ियांव के नौबस्ता मोड़ फ्लाईओवर के नीचे हुई, जहां लग्जरी कारों में सवार होकर 40-50 लड़के पहुंचे और सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। वीडियो में देखा जा सकता है कि चौराहे पर दर्जनों गाड़ियां खड़ी हैं।
कोई कार की छत पर डांस कर रहा है तो कोई बीच सड़क पर पटाखे फोड़ रहा है। राहगीरों से भी बदसलूकी की गई। राघवेंद्र सिंह उर्फ राघव और उसके साथियों ने कार की बोनट पर केक काटकर खूब हंगामा किया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि इस तरह सड़क जाम कर पार्टी करना कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है।