India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow Family Murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल के दिन चार बहनों और मां समेत पांच लोगों की हत्या के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी अरशद ने पांचों को दर्दनाक मौत दी। उन्हें इस तरह मारा गया कि वे तड़पते रहे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि उन्हें अलग-अलग तरीकों से मारा गया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक अरशद ने अपनी मां और बहनों को मारने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए थे। रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपनी मां और सबसे छोटी बहन आलिया की गला दबाकर हत्या की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है। जबकि बाकी तीन बहनों के हाथ की नसें कटी हुई थीं। उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सदमा और अत्यधिक रक्तस्राव (हेमरेज) बताया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा पुलिस ने इस मामले में विस्तृत जांच के लिए विसरा सुरक्षित रख लिया है। जिसके बाद कई और बड़ी बातें सामने आ सकती हैं। आरोपी ने तीनों बहनों के हाथ की नसें काट दी थीं, उनके हाथों पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। इतना ही नहीं उसने अपनी बड़ी बहन अलशिया का भी गला रेत दिया। मां आसमा और छोटी बहन के शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। उनका गला घोंटा गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों की मौत दम घुटने से हुई है।

इस मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को तगड़ा झटका, HC ने ठुकराई FIR रद्द करने की मांग

हत्या के बाद से ही पिता फरार

आरोपी अरशद का पिता बदर भी इस हत्या में शामिल था, हालांकि पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हत्या के बाद से ही पिता फरार है। ये हत्याएं किस बेरहमी से की गईं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरोपियों ने हत्या के बाद वीडियो भी बनाया।

शरीर में सालों से जमा कोलेस्ट्रॉल नही निकल रही गंदगी, तुरंत खाना बंद कर दें ये फूड्स, वरना गवा बैठेंगे जान!

पूरे शहर में दहशत का माहौल

आगरा का रहने वाला अरशद 30 दिसंबर को अपने पिता और पूरे परिवार के साथ लखनऊ आया था। जहां 31 दिसंबर को उसने चारबाग के खम्मन स्थित पीर मजार पर माथा भी टेका था। इसके बाद वह रात में चारबाग के एक होटल में रुका था। जहां रात में अरशद ने अपने पिता के साथ मिलकर मां और चार बहनों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है।

रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी,अब 15 दिन में धुले जाएंगे कंबल