India News (इंडिया न्यूज),Lucknow Family Murder: लखनऊ में नए साल के पहले दिन हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। होटल शरणजीत में पिता और बेटे ने मिलकर अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी थी। इस मामले में बेटे अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पिता मोहम्मद बदर अब तक फरार है।

जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा

पुलिस ने आरोपी बदर की तलाश तेज करते हुए उसका पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में उसकी दाढ़ी-मूंछ और क्लीन शेव दोनों रूपों की तस्वीरें शामिल हैं। बदर की जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की गई है। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड के बाद बदर ने अपने कुछ जान-पहचान वालों से संपर्क किया और फिर फरार हो गया।

राजस्थान की इस व्हिस्की ने जीता दुनिया की नंबर 1 सिंगल माल्ट का खिताब, 80 देशों को पछाड़ा, जानें इसका नाम

पड़ोसियों पर लगाए गंभीर आरोप

हत्या के बाद आरोपी अरशद ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। उसने पड़ोसियों पर अपने घर को हड़पने का आरोप लगाते हुए हत्या का कारण बताया। हालांकि, पुलिस को उसकी कहानी पर शक है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़ितों की गला घोंटने और नसें काटने से मौत की पुष्टि हुई है।

वारदात के बाद शहर में दहशत का माहौल

आगरा के रहने वाले मोहम्मद बदर अपने बेटे अरशद और परिवार के साथ लखनऊ में नया साल मनाने आया था। 31 दिसंबर की रात पिता और बेटे ने मिलकर पत्नी और चार बेटियों की हत्या कर दी। घटना के बाद अरशद ने हत्या का वीडियो भी बनाया। वारदात के बाद से पुलिस आरोपी बदर की तलाश में आगरा, फिरोजाबाद समेत कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है। इस मामले में पुलिस ने दो पड़ोसियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी बदर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।

ख़्वाजा की चौखट पर आज चढ़ेगी अरविन्द केजरीवाल और CM आतिशी की चादर, प्रतिनिधिमंडल में ये सदस्य भी करेंगे शिरकत