India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow Fraud Case: आलमबाग के आनंद नगर निवासी भूमिका कक्कड़ ने प्रतापगढ़ के सपा सांसद और लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) के प्रबंधक डॉ. एसपी सिंह से जमीन और दो दुकानों के नाम पर 1.60 करोड़ रुपये हड़प लिए। वहीं डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के आदेश पर आलमबाग पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

यह है पूरा मामला

डॉ. एसपी सिंह के मुताबिक आनंद नगर में एक स्कूल की ब्रांच है। इससे सटी जमीन में भूमिका कक्कड़ व उनके चाचा विनोद कुमार का हिस्सा था। भूमिका और उनकी बहन शिल्पी ने जमीन पर दुकानें भी बना ली थीं। जमीन और दुकानों का सौदा 2.80 करोड़ रुपये में तय हुआ था। रकम देने के बाद तीनों ने रजिस्ट्री अपने नाम करा ली थी। भूमिका को उसका हिस्सा 1.60 करोड़ रुपये मिल चुके थे। उसने दोनों दुकानें खाली करने के लिए एक माह का समय मांगा था। इसी बीच पीड़िता को पता चला कि भूमिका की जमीन पर 24 हजार रुपये टैक्स बकाया है।

Earthquake in Bihar: ठंड के ठिठुरन के बाद बिहार में आज सुबह भूकंप के तेज झटके, नेपाल-चीन सीमा पर था केंद्र

ऐसे में नगर निगम ने जमीन व उससे सटे स्कूल के हिस्से को भी सील कर दिया था। पीड़ित ने टैक्स चुकाया तो पता चला कि भूमिका ने 2019 में स्टेशन रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम फाइनेंस शाखा से जमीन पर लोन भी लिया था। किस्त न चुकाने पर जब बैंक कर्मचारी आए तो इसकी जानकारी हुई। आरोपी भूमिका से पूछताछ की गई तो वह झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। इंस्पेक्टर कपिल गौतम के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

योगी सरकार के बुलडोजर का खौफ! सुनहरी मस्जिद की दीवार खुद तोड़ने पर मजबूर प्रबंधन, नोट‍िस पर मची खलबली