India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow Metro: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से एक बड़ी जानकारी सामने आई है। UPMRC ने बताया कि अब यात्री लखनऊ मेट्रो रेल के अंदर और स्टेशन परिसर में बर्थडे, किटी पार्टी और प्री-वेडिंग शूट करवा सकेंगे। यूपी मेट्रो में सफर करने के साथ-साथ अब पार्टियां भी की जा सकेंगी।

UPMRC की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, यात्री बर्थडे, किटी पार्टी और प्री-वेडिंग शूट जैसे आयोजनों के लिए मेट्रो कोच बुक कर सकेंगे। पार्टी आयोजित करने के लिए मेट्रो कोच की बुकिंग कम से कम 15 दिन पहले करानी होगी और पार्टी के लिए बुक किए गए कोच में अधिकतम 20 लोग ही आ सकते हैं।

10 दिन पहले करानी होगी बुकिंग

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, आयोजन की तिथि से कम से कम 10 दिन पहले बुकिंग करानी होगी। बुकिंग और अन्य जानकारी के लिए ईमेल: [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है। इसकी फीस 500 रुपये तय की गई है, आयोजन के हिसाब से इसमें बढ़ोतरी भी हो सकती है।

दिल्ली वासियों के लिए बुरी खबर! फिर से सता सकती है सर्दी; जानें आज के मौसम का हाल

यात्रियों की अधिकतम संख्या 20 होगी

UPMRC के अनुसार कोच बुक करने के लिए 5000 रुपये का चार्ज देना होगा. इसके साथ ही 10,000 रुपये की सिक्योरिटी फीस देनी होगी जो आपको वापस कर दी जाएगी. यात्रियों की अधिकतम संख्या 20 होगी, इस पार्टी का समय 4 घंटे का होगा. इसके अलावा अगर इसमें ज्यादा समय लगता है तो 2,000 रुपये प्रति घंटे का चार्ज देना होगा. वहीं अगर आप कोच की वन-वे मूविंग ट्रिप करते हैं तो आपको इसके लिए 10 हजार का चार्ज देना होगा और अगर राउंड ट्रिप करते हैं तो आपको 17500 का चार्ज देना होगा।

नुकसान होने पर सिक्योरिटी फीस से पैसे कट जाएंगे

प्री और पोस्ट वेडिंग शूट के लिए अगर आवेदक स्थिर ट्रेन और चलती ट्रेन दोनों के अंदर शूट करना चाहता है तो पॉलिसी के मुताबिक अलग-अलग चार्ज देने होंगे. बुकिंग के समय ही बुकिंग और सिक्योरिटी फीस देनी होगी। अगर सजावट करवानी है तो आवेदक को जरूरी इंतजाम खुद करने होंगे और सजावट का खर्च भी खुद ही उठाना होगा। मेट्रो के अंदर स्प्रे या मोमबत्ती/माचिस का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित है। अगर इस दौरान यूपीएमआरसीएल की संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचता है तो सिक्योरिटी फीस से पैसे काट लिए जाएंगे। इसके लिए सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक स्टेशनरी और चलती ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी।

प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर दिखा खौफनाक मंजर, 10 श्रद्धालुओं की मौत; दर्जनों घायल