India News (इंडिया न्यूज़), lucknow murder hotel: साल के पहले दिन लखनऊ में 5 हत्याओं ने सनसनी फैला दी है। अब ये मामला लगाताल तूल पकड़ता जा रहा है। जब से सिरफिरा आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आया है बड़े बड़े खुलासे कर रहा है। पुलिस ने आरोपी से पूछा हत्या क्यों कि तो बोला,  बताया कि मोहल्ले के लोग उसके परिवार को परेशान कर रहे थे। उसे डर था कि अगर उसे कुछ हो गया तो उसकी मां और बहन का क्या होगा? इसलिए उसने उनकी हत्या करने का फैसला किया।

बताया जा रहा है कि, अरशद पहले परिवार को अजमेर ले गया और फिर लखनऊ लाकर सभी को एक होटल में ठहराया। रात में उसने सभी को शराब पिलाई और कुछ के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और दुपट्टे से गला घोंट दिया और कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी।

Delhi Election 2025: पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना पर BJP का निशाना! बताया चुनावी चाल

इस्लाम नगर टेडी बगिया का रहने वाला है आरोपी

आरोपी अरशद आगरा के इस्लाम नगर टेडी बगिया का  रहने वाला था।  अरशद का एक वीडियो भी सामने आया गई जिसमे वो बस्तीवालों पर आरोप लगा रहा हैं साथ ही वो हिन्दू धर्म अपनाने की बात भी कह रहा हैँ आखिर वो क्यों कह रहा हैँ की उसने बस्ती वालो से तंग आ कर ये कदम उठाया गई क्यों उसने अपनी मा और चार बहनो को मौत के घाट उतरा,आखिर वो हिन्दू धर्म क्यों अपनाना चाहता था ये वो सवाल हैँ जिनके जवाव अरशद के पास ही हैँ पड़ोसी कह रहे हैँ की उसका चाल चालन ठीक नहीं था कुछ उसे साइको भी बता रहे हैं।