India News UP(इंडिया न्यूज),Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की मड़ियांव के मोहीबुल्लापुर आरजू नगर में किराए के मकान पर रह रहे 21 साल के रोहित ने अपनी जान दे दी। उसने यह लिखते हुए अपने जीवन लीला समाप्त कर ली की, “ना ही उसे प्यार में सेक्स मिल रहा है, और ना ही नौकरी मिल रही है”। रोहित काफी लंबे टाइम से नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था और कई इंटरव्यू भी दे चुका था पर उसे कामयाबी नहीं मिल पाई थी। पुलिस के मुताबिक प्रथम बार देखने पर पता चलता है कि डिप्रेशन के कारण उसने अपनी जान दे दी।
सदमे में परिवार
सीतापुर के नैमिषारण्य के निजामपुर दीघा गांव का रहने वाला रोहित पिछले कुछ महीनों से लखनऊ में पढ़ाई कर रहा है। रोहित ने कई बार इंटरव्यू भी दिए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। रोहित के पिता चंद्रभान ने पुलिस को बताया कि उनकी अपने बेटे से आखिरी बार 26 तारीख को बात हुई थी, लेकिन बातचीत के दौरान यह साफ नहीं हुआ कि वह ऐसा कदम उठाएगा।
कमरे से आ रही थी बदबू
बुधवार सुबह जब उसे रोहित के कमरे से दुर्गंध आई तो कमरे में देखा, जहां रोहित किराए पर रहता था। कमरा बंद होने के कारण उन्होंने खिड़की से देखा तो रोहित का शव पंखे से लटका हुआ था। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी तो उन्होंने आकर दरवाजा तोड़ दिया और फिर उसे नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस ने परिवार को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक शव दो से तीन दिन पुराना है। जब रोहित ने फांसी लगाई तो उसने बेल्ट और जूते पहने हुए थे। ऐसे में ऐसा लग रहा है मानो वह कहीं से इंटरव्यू देकर लौटा हों।
UP News: यूपी में इस वायरस का अलर्ट! बाहर से आने वाले लोगों की होगी स्क्रीनिंग, जानें खबर
Mainpuri News: बारिश बनी आफत! ढह कर गिरा दो मंजिला मकान, इतने लोगों की मौत