India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अफसर की बेटी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक नया मोड़ आया है। पुलिस ने पीड़िता की सहेली से पूछताछ के लिए महिला पुलिस की टीम गठित की है। तीन दिन में दाखिल चार्जशीट होगी। फास्ट ट्रैक कोर्ट में पुलिस सुनवाई के लिए अपील करेगी।

कार में सामूहिक दुष्कर्म

लखनऊ में अफसर की बेटी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। आरोपियों की नीयत भांप कर युवती ने अपनी एक सहेली को कॉल की थी। यही नहीं उसने सहेली को व्हाट्सएप पर उसे अपनी लोकेशन भी भेजी थी। पर, उस सहेली ने न तो पुलिस को इसकी सूचना दी और न ही युवती के परिवारीजनों को इसकी जानकारी दी।

पुलिस या परिवार को सूचना क्यों नहीं

सहेली ने आखिर ऐसा क्यों किया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। महिला पुलिस की एक टीम उसके यहां पूछताछ के लिए भेजी जाएगी। एडीसीपी (ADCP) सीएन सिन्हा ने बताया कि पीड़िता की सहेली ने कॉल रिसीव करने और लोकेशन मिलने के बाद भी पुलिस या परिवार को सूचना क्यों नहीं दी, तफ्तीश में इसका पता लगाना बेहद जरूरी है।

जल्द से जल्द कड़ी सजा

उससे पूछताछ के लिए महिला पुलिस की टीम गठित कर दी गई है। वहीं, डीसीपी (DCP) पश्चिम राहुल राज का कहना है कि पुलिस की पूरी कोशिश है कि 72 घंटे के अंदर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो जाए। केस की सुनवाई एफटीसी (FTC) में हो, इसके लिए जिला जज को पत्र भेजा जाएगा। एफटीसी (FTC) में सुनवाई होने से दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जा सकेगी।

वारदात को दिया अंजाम

डीसीपी (DCP) पश्चिम राहुल राज ने बताया कि आरोपी सुहैल, और असलम व सत्यम ने साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के मोबाइल फोन की बैटरी डिस्चार्ज हो गई थी। उसने केजीएमयू के मनोचिकित्सा विभाग के सामने चाय की दुकान पर काम करने वाले सत्यम को यह समस्या बताई तो उसने सामने खड़ी एंबुलेंस में मोबाइल चार्जिंग पर लगवा दिया। मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाने के बाद आरोपियों ने साजिशन एंबुलेंस को वहां से हटवा दिया था।
पीड़िता सत्यम को जानती थी, इसी का फायदा उसने उठाया।

छोड़ने के बहाने कार में बैठा लिया

मोबाइल दिलाने के बहाने से सत्यम युवती को ई रिक्शा से आईटी चौराहे तक ले गया। इसके बाद आईटी चौराहे पर सुहैल और असलम कार लेकर पहुंचे। सत्यम ने ही युवती को कार में बैठाने की बात कही। वहां उसे मोबाइल दे दिया गया। इससे युवती को उन पर भरोसा हो गया। फिर आरोपियों ने उसे छोड़ने के बहाने कार में बैठा लिया।

पीड़िता से की मार पीट

आरोपी आईटी चौराहे से सीधे निशातगंज पहुंचे जहां इन लोगों ने शराब, बीयर और गांजा खरीदा। फिर रास्ते में ही युवती को जबरदस्ती शराब, बीयर और गांजा पिला दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की थी।

ये भी पढ़े: