India News (इंडिया न्यूज़),UP News: अमेठी में 50 हजार रूपए के इनामिया अभियुक्त बब्बन मिश्रा को लखनऊ की एसटीएफ टीम और गौरीगंज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर STF टीम ने असलहा तस्कर अभियुक्त बब्बन मिश्रा को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। सूत्रों के हवाले के अनुसार, अभियुक्त बब्बन मिश्रा मुंशीगंज थाना के दरपीपुर गांव का रहने वाला है। अभियुक्त बब्बन मिश्रा कई मामलों में है वांछित,थाने का हिस्ट्रीशीटर भी था। अपराधी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित 20 गंभीर धाराओं में मामले दर्ज है।
यह है पूरा मामला
यूपी के गौरीगंज थाना क्षेत्र के शहबाजपुर से शुक्रवार को 50 हजार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अपराधी के बाद टीम ओरिजिनल को नामांकित किया गया। गौरीगंज थाना क्षेत्र के सेनीपुर गांव के निवासी धर्मेंद्र कुमार मिश्र उर्फ बब्बन मिश्र, लखनऊ के पारा थाने में 20 जुलाई को गांव की ओर से शामिल आर्म्स एक्ट केसरी में उग्रता चल रही थी। धर्मेंद्र पर पुलिस ने 50 हजार इनाम भी घोषित कर रखा था।
धर्मेद्र पर अवैध बंदूक का कारोबार करने का आरोप लगा है। शुक्रवार की सुबह गौरीगंज थाना क्षेत्र में STF के उपनिरीक्षक जावेद आलम और चंद्रप्रकाश मिश्र ने टीम संग डेरा ढाला था। स्थानीय पुलिस की मदद से शहबाजपुर के पास से धर्मेंद्र कुमार मिश्र उर्फ बब्बन मिश्र को गिरफ्तार कर लिया।