India News (इंडिया न्यूज), Lucknow Tiger Terror: लखनऊ के रहमानखेड़ा इलाके में बाघ की दहशत लगातार बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, मीठेनगर गांव में पुलिया के पास बाघ ने एक सांड़ का शिकार किया, जिससे आसपास के गांवों में खौफ और बढ़ गया है। ऐसे में, वन विभाग और डब्लूटीआई (वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया) की टीमें लगातार बाघ को सुरक्षित रेस्क्यू करने के प्रयास में जुटी हैं। बाघ की लगातार मौजूदगी से ग्रामीणों में डर बना हुआ है, लेकिन वन विभाग की टीमें स्थिति पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

19 साल पहले बॉलीवुड की इस हसीना के साथ हुआ था ये दर्दनाक कांड, छोड़नी पड़ गई थी इंडस्ट्री, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

बाघ की गतिविधियों पर नजर

इस खबर के फैलते ही, डीएफओ डॉ. सितांशु पांडेय के अनुसार, रहमानखेड़ा स्थित केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के ब्लॉक-चार में सोमवार रात बाघ देखा गया। पिंजरे के पास बांधे गए पड़वे का शिकार करने के बाद बाघ जंगल में चला गया। इसके अलावा, मीठे नगर गांव में सांड़ का शिकार कर बाघ उसे करीब दस मीटर जंगल में खींचकर ले गया। इलाके के लोग बुरी तरह डरे हुए हैं। वन विभाग की टीमें बाघ की हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं। इसके साथ-साथ सांड़ के अवशेष को ट्रैक्टर से खड़ंजा मार्ग के पास रखा गया है ताकि बाघ को वापस आने पर ट्रैंकुलाइज किया जा सके।

गांवों में दहशत का माहौल

बता दें, बाघ की मौजूदगी से मीठे नगर, उलरापुर, दुगौली सहित अन्य गांवों के लोग दहशत में हैं। चारों तरफ ग्रामीण घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। वन विभाग की टीमें बाघ के आने के संभावित स्थानों पर चौकसी बढ़ा रही हैं। फिलहाल, वन विभाग के साथ कानपुर और लखनऊ प्राणी उद्यान के डॉक्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हैं। मचान और वॉच टॉवर के जरिए बाघ की निगरानी की जा रही है। डीएफओ ने बताया कि बाघ को सुरक्षित पकड़ने के लिए पूरी तैयारी की गई है।

Viral Video:दिनदहाड़े हाईवे पर लाइट चुरा रहा था शख्स, जैसे ही उतरा नीचे हो गया कांड, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी