India News (इंडिया न्यूज़), Madurai Train Fire: मदुरै स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के कोच में आज शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों के प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त की है। हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार के लिए सीएम योगी ने निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
CM योगी ने समुचित इलाज की व्यवस्था करने के दिए निर्देश
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर प्रमुख सचिव गृह ने इस हादसे की कमान संभाली है। वहीं, स्थानीय अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों के साथ सीएम योगी ने समन्वय कर उत्तर प्रदेश के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के दिए निर्देश दिए हैं।
यूपी सरकार ने जारी किया टोल फ्री
इसके अलावा यूपी सरकार ने मदुरई हादसे को लेकर टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। यूपी सरकार ने इसे लेकर टोल फ्री नंबर 1070 भी जारी किया है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम राहत हेल्प लाइन नंबर 9454441075 और 9454441081 भी जारी किया है।
Also Read:
- पटना के गंगा में तैरता मिला ‘राम नाम’ का पत्थर, देखने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
- लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में भीषण आग लगने से 8 की मौत, 20 लोग गंभीर रूप से जख्मी