India News (इंडिया न्यूज) UP News: महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को परिवहन सेवा मुहैया कराने के लिए योगी सरकार इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रही है। महाकुंभ से पहले प्रयागराज में 10 से 15 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा, जबकि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मुख्य स्नान पर्व तक लखनऊ मुख्यालय से 30 और बसें प्रयागराज भेजी जाएंगी।

200 किलोमीटर से अधिक तक चलाया

इलेक्ट्रिक बसें श्रद्धालुओं को विभिन्न रूटों पर परिवहन सेवा मुहैया कराएंगी और उनकी यात्रा को आसान बनाएंगी। गौरतलब है कि 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में करोड़ों लोगों के आने की उम्मीद है। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक बसें परिवहन में अहम भूमिका निभाएंगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के जीएम टेक्निकल अजीत कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेला शुरू होने से पहले प्रयागराज में 10 से 15 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। बसों की लंबाई 12 मीटर है और एक बार चार्ज होने पर इन्हें 200 किलोमीटर से अधिक तक चलाया जा सकेगा। पहले इनका प्री-डिलीवरी निरीक्षण कानपुर में किया जाता था, लेकिन महाकुंभ मेले को देखते हुए प्रयागराज डिपो के प्रयागराज क्षेत्र में इन बसों का निरीक्षण किया जाएगा और पंजीकरण के बाद वहीं इनका संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज की ओर से रूट चिह्नित कर लिए गए हैं, जिन पर इनका संचालन किया जाएगा।

रूट प्लान भी तैयार

प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए शहर और बाहर दोनों जगह का रूट प्लान तैयार है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में नेहरू पार्क, बेला कछार और अंदावा समेत 4 जगहों पर बसों को चार्ज करने की व्यवस्था की गई है। इनके रूट भी मेला प्रशासन और पुलिस ने तय कर दिए हैं। पीक डेज में कुल 6 रूट पर बसें संचालित की जाएंगी, जबकि सामान्य दिनों में 11 रूट पर इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। उन्होंने बताया कि बसें आते ही तत्काल प्रभाव से इनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

दूसरे चरण में डबल डेकर बसें भी संचालित होंगी

परिवहन विभाग 2 चरण में डबल डेकर बसें भी संचालित करेगा। दूसरे चरण में विभाग को कुल 120 इलेक्ट्रिक बसें मिलने की उम्मीद है। इनमें से 20 बसें डबल डेकर होंगी और 100 बसें 9 मीटर और 12 मीटर की होंगी। 20 डबल डेकर बसें स्विच मोबिलिटी और बाकी दो तरह की बसें पिनेकल मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सप्लाई की जाएंगी। महाकुंभ के दौरान इन बसों का संचालन मुश्किल है।

भगवान कार्तिकेय की धर्म ध्वजा लेकर हुआ निरंजनी अखाड़े का छावनी प्रवेश, ये संत रहे यात्रा में मौजूद