प्रयागराज में फिर दिखा खौफनाक मंजर, महाकुंभ से लौट रही बस जलकर राख; मचा हड़कंप
Maha Kumbh 2025
India News(इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया, जहां श्रद्धालुओं से भरी कार में आग लग गई। इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई है। गनीमत रही कि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। कार में सवार सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि ये सभी महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया।
किस वक्त हुआ हादसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना रात 2:15 बजे की है जब प्रयागराज के शास्त्री ब्रिज एंट्री प्वाइंट के पास से गुजर रही एक कार में अचानक आग लग गई। राहत की बात ये रही कि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया गया है। आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर पहुंची दमकल की टीमों ने आग पर काबू पा लिया।
कार जलकर राख
हालांकि, जब तक दमकल की टीमें पहुंचतीं, तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। शास्त्री ब्रिज एंट्री प्वाइंट पर टीकर माफी चौराहे के पास श्रद्धालुओं से भरी कार में आग लग गई। इस कार की नंबर प्लेट पर लखनऊ का नंबर है। गाड़ी का नंबर UP32 KN 8991 है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। ऐसा ही हादसा यूपी के फिरोजाबाद में भी हुआ, जहां एक चलती बस अचानक धू-धू कर जलने लगी।
फिरोजाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में आग लग गई। श्रद्धालुओं से भरी ये बस भी महाकुंभ से लौट रही थी, तभी अचानक इसमें आग लग गई। हादसे के वक्त बस में करीब 53 यात्री सवार थे. जिनमें से 52 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हालांकि इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। ये सभी लोग राजस्थान से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे, तभी आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के थाना मटसेना क्षेत्र में ये हादसा हुआ।