संगम में डुबकी के बाद भूटान नरेश ने किया अक्षयवट का दर्शन, CM Yogi संग तस्वीरे वायरल
Maha Kumbh 2025
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: सीएम योगी और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने संगम में डुबकी लगाई है। गंगा पूजन और आरती की। इसके बाद अक्षयवट धाम और लेटे हनुमान में दर्शन-पूजन किया। योगी और भूटान नरेश के साथ लखनऊ से विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से महाकुंभ आए। अरैल घाट से बोट में सवार होकर संगम गए और स्नान किया। इस दौरान भूटान नरेश ने योगी के साथ पक्षियों को दाना खिलाया और फोटो भी खिंचवाई।
योगी के दौरे को देखते हुए लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। शाम 4 बजे के बाद खोला जाएगा। 5 फरवरी को पीएम मोदी महाकुंभ आ रहे हैं, ऐसे में योगी हेलीपैड से लेकर अरैल घाट और संगम नोज तक की व्यवस्था को भी देखेंगे।
इस बीच भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के संगम में डुबकी लगाने के बाद सीएम योगी ने कुछ फोटो एक्स पर शेयर की है। दोनो ने इस मौके पर कई सारी फोटो खिंचवाई
बता दें कि तीन दिन पहले 1 फरवरी को 77 देशों के 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई थी। इसमें कई देशों के राजनयिकों के साथ-साथ उनके परिवार भी शामिल थे। महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले 77 देशों में रूस, मलेशिया, बोलीविया, जिम्बाब्वे, लातविया, उरुग्वे, नीदरलैंड, मंगोलिया, इटली, जापान, जर्मनी, जमैका, अमेरिका, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, पोलैंड, कैमरून, यूक्रेन, स्लोवेनिया और अर्जेंटीना जैसे देशों के राजनयिक शामिल हैं। यूपी सरकार ने एक बयान में कहा कि राजनयिकों ने यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं पर खुशी जताई।