India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक/झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बांदा के पूर्व विधायक बृजेश कुमार प्रजापति के बाद अब आधा दर्जन से ज्यादा एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्रवाई की गई है। आरोप है कि इन लोगों ने नेपाल की घटना से जुड़े एक वीडियो को महाकुंभ बताकर अफवाह फैलाई। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और उनके परिजन शवों को कंधों पर उठाकर ले जा रहे हैं।

फैक्ट चेक में यह दावा पूरी तरह फर्जी

हालांकि, यूपी पुलिस के फैक्ट चेक में यह दावा पूरी तरह फर्जी निकला। प्रयागराज की कुंभ मेला पुलिस ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो नेपाल की एक पुरानी घटना से जुड़ा है, जिसका महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने इसे महाकुंभ से गलत तरीके से जोड़कर अफवाह फैलाने का प्रयास बताया। अब पुलिस ने महाकुंभ को लेकर झूठी खबर फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 7 ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट और एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। महाकुंभ में पुलिस लाठीचार्ज के वीडियो के पीछे क्या है सच्चाई, देखें फैक्ट चेक
एसएसपी (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया- सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर गलत सूचना फैलाने वाले 7 एक्स अकाउंट और एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है। इस तरह का कोई भ्रामक प्रचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

धार्मिक आयोजनों की व्यवस्थाओं पर सवाल उठना ठीक नहीं

फिलहाल कुंभ मेला पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट कर जनता से अपील की है कि वे बिना जांचे कोई भी वीडियो या खबर शेयर न करें। पुलिस का कहना है कि इस तरह की अफवाहों से न सिर्फ समाज में दहशत फैलती है, बल्कि बड़े धार्मिक आयोजनों की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठते हैं।

इन एकाउंट को किया गया बंद

आपको बता दें कि पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले 7 सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान की है, जिनमें शामिल हैं- ब्रजेश कुमार प्रजापति (@brajeshkmpraja), राजन शाक्य (@RAJJANS206251), अशफाक खान (@AshfaqK12565342), सत्य प्रकाश (@Satyapr78049500), प्रियंका मौर्य (@Priyank232332), आकाश सिंह भारत (@Akashsinghjatav) और अभिमन्यु सिंह (@Abhimanyu1305)।
इसके अलावा इंस्टाग्राम अकाउंट टाइगर यादव (@tigeryadav519) से भी एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें नाटकीय अंदाज में दिखाया जा रहा था कि कुंभ मेले में मृतकों के शवों को नदी में विसर्जित किया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा था कि जिन लोगों की सांसें चल रही हैं, उनकी किडनी निकालकर उनके शवों को नदी में विसर्जित किया जा रहा है।