India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। जहां बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ-साथ बड़े बिजनेसमैन और फिल्मी सितारे भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार जो हमेशा अपनी फिल्मों और सामाजिक कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, भी पहुंचे। जहां उन्होंने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। अक्षय ने महाकुंभ की बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं बहुत अच्छी की गई हैं। उन्होंने व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए खुशी जाहिर की। मीडिया से बात करते हुए अक्षय ने कहा कि उन्हें महाकुंभ में आकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि 2019 में आयोजित कुंभ मेले में लोग गठरी लेकर आते थे, लेकिन अब सुविधाएं इतनी अच्छी हो गई हैं कि हर वर्ग के लोग यहां आसानी से आ सकते हैं। अक्षय ने यह भी कहा कि इस बार महाकुंभ में कई बड़े बिजनेसमैन, एक्टर और दूसरी बड़ी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं।

हमारा अल्लाह से कनेक्शन, रिजवान तस्बीह… रैना से रहा नहीं गया, कर दी वहाब रियाज की बोलती बंद

अक्षय ने व्यवस्थाओं की तारीफ की

उन्होंने योगी सरकार के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि यह आयोजन बहुत अच्छे और व्यवस्थित तरीके से हुआ है। महाकुंभ के दौरान अक्षय ने पुलिसकर्मियों और वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि ये लोग यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। साथ ही अक्षय ने हाथ जोड़कर सभी का आभार जताया और कहा कि उनकी वजह से ही यह आयोजन इतने सुचारू रूप से चल रहा है।

अक्षय को देख फैंस हुए खुश

इस दौरान एक्टर ने सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद सादगी से और भक्ति में डूबे नजर आ रहे थे। अक्षय कुमार के महाकुंभ पहुंचने की खबर सुनते ही वहां उनके फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे। सुरक्षा कारणों से अक्षय को पूरी सुरक्षा के साथ संगम स्नान के लिए ले जाया गया। वहां मौजूद लोगों ने उनकी तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिए। अक्षय के संगम में स्नान और पूजा-अर्चना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

सिनेमा हॉल फिल्म के साथ दे रहा था अनलिमिटेड पॉपकॉर्न, ड्रम और बड़े भगौने लेकर पहुंचने लगे लोग, VIDEO देख लोगों ने ली मौज