India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि महाकुंभ मेले में मुख्य स्नान पर्व के दौरान किसी भी तरह के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाएगा और इस अवसर पर संतों और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मेला लगभग आकार ले चुका है और 7,000 से अधिक संगठन आ चुके हैं। इस बीच सफाई अभियान का भी ध्यान रखा जाएगा।
सीएम आदित्यनाथ ने प्रयागराज के लोगों से महाकुंभ के दौरान आतिथ्य के साथ-साथ स्वच्छता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करने की अपील की है। बता दें कि महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सभी रेहड़ी-पटरी वालों, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों का पुलिस सत्यापन जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए।
अरैल में बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन
मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने मुख्यमंत्री को बताया कि सभी अखाड़ों, महामंडलेश्वर, खालसा, दंडीबाड़ा, खाकचौक समेत अन्य संस्थाओं को भूमि आवंटन का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि प्रयागवाल समेत अन्य नई संस्थाओं को आवंटन का कार्य चल रहा है। प्रयागराज दौरे के दौरान सीएम ने मां गंगा का अभिषेक और पूजन किया और बड़े हनुमान जी के दर्शन किए। इससे पहले उन्होंने नैनी के अरैल में बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन किया।