India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महापर्व महाकुंभ के आयोजन को लेकर काफी चहल-पहल है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। लेकिन सर्दी का मौसम और शीतलहर के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। मेले के पहले ही दिन 13 जनवरी को केंद्रीय चिकित्सालय और मेला क्षेत्र के अन्य अस्पतालों की ओपीडी में 3 हजार से अधिक मरीज पहुंचे। यहां एक बुजुर्ग संत के निधन के बाद महाराष्ट्र से आए एक नेता का भी निधन हो गया।

हजारों श्रद्धालु पड़े बीमार

संगम नगरी में पहले अमृत स्नान पर्व पर कड़ाके की ठंड श्रद्धालुओं पर भारी पड़ी। कई सेक्टरों में 3000 से अधिक मरीज और सैकड़ों श्रद्धालु ठंड के कारण बीमार पड़ गए। मरीजों में 85 वर्षीय अर्जुन गिरि को दिल का दौरा पड़ने पर एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। महाकुंभ में आए विदेशी श्रद्धालु काफी खुश दिखे। उनका पार्थिव शरीर विमान से सोलापुर लाया गया है।
अस्पताल के मीडिया प्रभारी संतोष सिंह के मुताबिक शाम करीब छह बजे 108 एंबुलेंस से मरीज को ट्रॉमा सेंटर लाया गया था। लेकिन जांच में पता चला कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीज की मौत हो चुकी थी। मौत के बाद शिष्यों ने संत को एसआरएन में छोड़ दिया। स्वामी के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सेंट्रल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज कौशिक ने बताया कि सोमवार को ओपीडी में 3104 मरीज इलाज के लिए आए। इनमें से 37 गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया। मेला क्षेत्र के झूंसी और अरैल इलाके के अस्पतालों से भी मरीज एसआरएन रेफर किए गए। यहां 24 मरीज पहुंचे, जिनमें से 12 को भर्ती कर लिया गया और बाकी को इलाज के बाद राहत मिल गई।