India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर 5वां अमृत स्नान के सफल आयोजन के बाद प्रयागराज जिला प्रशासन ने आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की वापसी और यातायात व्यवस्था को लेकर अहम फैसले लिया है। इस बात की जानकारी, जिलाधिकारी रवींद्र मंधाड़े ने देते हुए बताया कि बुधवार को पुलिस कमिश्नर और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि अब श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थलों से संगम तक ले जाने के लिए शटल बसों के साथ-साथ ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा भी उपलब्ध कराए जाएगा।
ये वाहन श्रद्धालुओं को संगम के निकट उतारेंगे
DM रवींद्र कुमार मंधाड़े ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि यह वाहन श्रद्धालुओं को संगम के बेहद करीब तक पहुंचाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब पार्किंग स्थलों से संगम तक शटल बसों के साथ-साथ ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा भी चलाए जाएंगे। ये वाहन श्रद्धालुओं को आसानी से जीटी जवाहर तक पहुंचाएंगे। इस फैसले से उन श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी जो संगम जाने के लिए और सुविधाजनक विकल्प चाहते हैं।
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर यातायात रहेगी सुचारू
उत्तर प्रदेश में CBSE और ICSE बोर्ड की परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यातायात को व्यवस्थित रखने की योजना तैयार की है। DM ने यातायात को लेकर जानकारी दी है कि ‘छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए।
छात्रों और अभिभावकों से की ये अपील
आपको बता दे कि डीएम ने बोर्ड परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि छात्र परीक्षा केंद्र के लिए जल्दी निकलें। संभव हो तो अपने निजी दोपहिया वाहन का प्रयोग करें, ताकि वे ट्रैफिक में फंसने से बच सकें।