India News (इंडिया न्यूज़), Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ के शंकराचार्य मार्ग के सेक्टर 18 में आग लग गई। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग की घटना पीपा पुल नंबर 18 के पास हुई। आरएएफ, यूपी पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। आग शंकराचार्य मार्ग के सेक्टर 18 स्थित हरिहरानंद कैंप में लगी। आग लगने की यह तीसरी घटना बताई जा रही है। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
शंकराचार्य मार्ग पर जांच शुरू की गई
गुरुवार (7 फरवरी) को महाकुंभ से एक और आग लगने की घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई। इस दौरान पंडाल भी इसकी चपेट में आ गया। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई और दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस दौरान कैंप में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
आग लगने से कई टेंट जलकर राख
महाकुंभ में पहले भी आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे पहले 30 जनवरी को सेक्टर-22 में भी कई पंडालों में आग लग गई थी। इससे 15 टेंट जलकर राख हो गए थे। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई थी। 19 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 से आग लगने की घटना सामने आई थी। इस दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था। आग लगने से कई टेंट जलकर राख हो गए थे।
मां खटखटाती रही दरवाजा पर नहीं दिया बेटे ने जवाब…राजस्थान के मकराना में युवक ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम