India News(इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में इतिहास रचते हुए 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस पवित्र त्रिवेणी के जल में डुबकी लगाने से कोई भी वंचित न रह जाए, इसके लिए सभी की आस्था और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए योगी सरकार उन लोगों को भी त्रिवेणी के जल में पवित्र स्नान करने का अनूठा अवसर दे रही है, जो किसी कारणवश प्रदेश में महाकुंभ में नहीं पहुंच सके। योगी सरकार के निर्देश पर अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग ने इसकी जिम्मेदारी संभाल ली है।
प्रयागराज महाकुंभ का पुण्य लाभ पाने के लिए देश-दुनिया से 66 करोड़ 33 लाख लोग त्रिवेणी के तट पर लगे महाकुंभ में पहुंचे। इसके अलावा जेल में बंद कैदियों की आस्था और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए पहली बार किसी सरकार ने उन्हें जेल के अंदर ही त्रिवेणी के पवित्र जल में स्नान करने का अवसर दिया। प्रदेश की जेलों में बंद 90 हजार से अधिक कैदियों और बंदियों को यह अवसर प्रदान करने की अनूठी पहल के बाद सरकार ने प्रदेश में महाकुंभ में आने से वंचित रह गए लोगों को भी पुण्य कमाने का अवसर दिया है।
Noida Sector 62 Metro: नोएडा सेक्टर 62 से गाजियाबाद तक दौड़ेगी मेट्रो, 6 शहरों को मिलेगा बड़ा फायदा
घर-घर पहुंचाया जाएगा त्रिवेणी जल
शुक्रवार को त्रिवेणी संगम पर अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग की ओर से इसकी शुरुआत की गई। महाकुंभ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रदेश के 75 जिलों से महाकुंभ में आईं दमकल गाड़ियों का जल खाली कर उसमें संगम का पवित्र जल भरकर संगम से सभी जिलों में भेजा गया। महाकुंभ में आने से वंचित रह गए लोग इस पवित्र जल से स्नान कर सकेंगे।
यूपी की अग्निशमन एवं आपात सेवा ने आज से प्रदेश के सभी 75 जिलों में संगम जल पहुंचाने की अनूठी पहल की है। सीएम योगी ने गुरुवार को प्रयागराज पहुंचते ही निर्देश दिए थे कि जो लोग किसी कारणवश महाकुंभ में स्नान करने नहीं आ सके, उनके लिए सरकार संगम जल भेजेगी। मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुसार अब अग्निशमन एवं आपात सेवा ने दमकल गाड़ियों में संगम का जल भरकर सभी जिलों में भेज दिया है।
75 जिलों के जिला मुख्यालयों तक पहुंचेगा त्रिवेणी का पवित्र जल
महाकुंभ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा का कहना है कि महाकुंभ के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 300 से ज्यादा दमकल गाड़ियां बुलाई गई थीं। इन सभी की जल धारण क्षमता अलग-अलग है, लेकिन एक दमकल में करीब 5000 लीटर पानी आता है। ऐसे में इन दमकलों के जरिए यहां से संगम का 5 लाख लीटर से ज्यादा पानी भेजा जा रहा है। जिला प्रशासन अलग-अलग जिलों के जनप्रतिनिधियों से संवाद कर महाकुंभ में आने से वंचित रह गए लोगों तक इसे उपलब्ध कराएगा।