India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: यूपी का प्रयागराज महाकुंभ 2025 दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक बन गया है।   वहीं इस महाकुंभ में कई अन्य रिकॉर्ड भी कायम हुए हैं।  इसी तरह महाकुंभ ने महाजाम का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है।  आपको बता दें कि प्रयागराज इन दिनों दुनिया के सबसे ज्यादा जाम वाले शहरों में से एक बन गया है।  जहां 1-2 घंटे से नहीं बल्कि पिछले 72 घंटों से चारों तरफ भीषण जाम लगा हुआ है।

इतना ही नहीं महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का क्रम मध्य प्रदेश के सतना और कटनी बॉर्डर से प्रयागराज तक 300 किलोमीटर तक जारी है।  जहां भीषण जाम को देखते हुए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने खास अपील की है।  इसके बाद भी चारों तरफ जाम लगा हुआ है।  श्रद्धालुओं के लिए तत्काल व्यवस्था की जाए।

सीएम मोहन यादव भी पहुंचे थे  डुबकी लगाने

आपको बता दें कि 2 दिन पहले मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे थे।  सीएम ने लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने जा रहे प्रदेश व अन्य राज्यों के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए चाकघाट रीवा से जबलपुर, कटनी व शिवनी जिले का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। उन्होंने लिखा कि वाहनों में अधिकतर महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे हैं। इन जिलों के प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को श्रद्धालुओं समेत सभी प्रभावित लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे भोजन, पानी, शौचालय व अन्य नागरिक सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।  वहीं मोहन यादव ने श्रद्धालुओं व नागरिकों से प्रशासन की व्यवस्था सुचारू बनाने में सहयोग करने की अपील की है।

जानिए कैसा है जाम का नजारा

प्रयागराज के स्थानीय लोग महाकुंभ 2025 को जीवन भर याद रखेंगे। वहीं देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी जाम को कभी नहीं भूल पाएंगे। क्योंकि न तो प्रयागराज के स्थानीय लोग स्कूल अस्पताल या जरूरी सेवाओं का लाभ ले पा रहे वहीं मध्य प्रदेश से आने वाली सड़क पर वाहन भी जाम से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। यही हाल बनारस से आने वाले श्रद्धालुओं का भी है। ऐसे में प्रयागराज महाकुंभ की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर जाम लगा हुआ है।