महाकुंभ पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता, इस बात से हुए परेशान; बोले- यहीं छोड़ कर चले ..
Maha kumbh 2025
India News (इंडिया न्यूज़),Maha kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पहुंचे। टिकैत महाकुंभ के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह गुटखा खाने वाले लोगों से परेशान नजर आए। राकेश टिकैत ने इस बात पर भी चिंता जताई है कि गुटखे का खूब इस्तेमाल हो रहा है और महाकुंभ में लोगों को गुटखा जैसी बुराई को छोड़ देना चाहिए।
राकेश टिकैत इस बात से हुए परेशान
महाकुंभ में पत्रकारों से बात करते हुए टिकैत ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में किसी भी मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। महाकुंभ में कल किसानों की महापंचायत भी होने वाली है जिसमें किसानों के मुद्दे पर कुछ फैसले लिए जाएंगे। टिकैत ने किसान नेता दल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जताई है और उनके आंदोलन का समर्थन किया है।