India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर एक बार से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने वाली है, लेकिन उससे पहले सारी व्यवस्थाएं चरमराने लगी है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश को तुरंत प्रयागराज के लिए रवाना किया है। इसी के साथ उन्हें माघी पूर्णिमा स्नान तक प्रयागराज में रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। महाकुंभ के 5वें अमृत स्नान से पहले कुंभ नगरी में जिस तरह से भारी भीड़ उमड़ रही है।

ब्रह्मचर्य का एक भी नियम नहीं मानती साधुओं की ये बिरादरी, एक शव तक से बनाते है शारीरिक संबंध लेकिन क्यों?

उसे देखते हुए सीएम योगी ने तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और देर शाम अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेज दिया है। 12 फरवरी को महाकुंभ में माघी पूर्णिमा का 5वां अमृत स्नान होने जा रहा है, जिसके लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का सैलाब कुंभ में उमड़ पड़ा है। इसे संभालने में प्रशासन को अभी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश के अलावा 52 नए IAS, IPS और PC अफसरों को प्रयागराज भेजा गया है।

ADG अमिताभ यश ने संभाला कार्यभार

आपको बता दें कि सीएम योगी के निर्देश पर ADG अमिताभ यश ने सोमवार से ही प्रयागराज में सभी व्यवस्थाओं की कमान संभाल ली है, जिसके बाद कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया। मेला क्षेत्र प्रशासन ने आज से पूरे प्रयागराज क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। महाकुंभ में चारों दिशाओं से आने वाली भीड़ को देखते हुए शहर के बाहर 36 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिसके बाद श्रद्धालु अलग-अलग रास्तों से पैदल ही मेला क्षेत्र में प्रवेश कर पाएंगे। मौनी अमावस्या पर भगदड़ की घटना के बाद सीएम योगी अब महाकुंभ को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं हैं।

APP पार्टी सरकार जाते ही दिल्ली में बड़ी कार्यवाई, 6 अफसर को CBI ने हिरासत में लिया

इसी के साथ माघी पूर्णिमा स्नान से पहले शनिवार और रविवार को महाकुंभ में जिस तरह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, उसे देखते हुए सरकार पहले से ज्यादा सतर्क नजर आ रही है। महाकुंभ की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर कई किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिल रहा है। लोगों को कई घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा, जिससे काफी अव्यवस्था देखने को मिली। सीएम योगी ने समुचित व्यवस्था न करने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई है। तमाम स्थितियों को देखते हुए माघी पूर्णिमा पर सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पहले से ही एहतियात बरत रहा है।