India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में इस बार 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। ऐसे में अधिकतर होटल पहले से बुक हैं। महाकुंभ में पहुंचने वाले लोगों को इस बात की चिंता है कि अगर वह महाकुंभ क्षेत्र में टेंट में रहने के बजाय किसी होटल या किसी सुसज्जित गेस्ट हाउस या होमस्टे में रुकना चाहेंगे तो क्या यह उनके लिए उपलब्ध होगा या नहीं। तो चलिए आपके इस सवाल का जवाब सरकारी आंकड़ों से देते हैं।

महाकुंभ मेले में होगा घर जैसा माहौल

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को घर का बना खाना और घर जैसा आतिथ्य प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने प्रयागराज में होम स्टे योजना शुरू की है। पर्यटन विभाग ने प्रयागवासियों के लिए पंजीकरण शुरू किया है। इसमें कोई भी व्यक्ति जो अपने दो से पांच कमरे के मकान को गेस्ट हाउस के रूप में किराए पर देना चाहता है, वह अपने होम स्टे गेस्ट हाउस का पंजीकरण करा सकता है। होम स्टे के तहत दो से पांच कमरे ही पंजीकृत किए जा सकते हैं।

‘रोहित का दुर्भाग्य है कि मैं उनके साथ हूं’, कप्तान का साथ छोड़ क्यों बुमराह और आकाशदीप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहते थे अश्विन

होटलों में मिलेंगी ये खास सुविधाएं

इसके बाद पर्यटन विभाग इन होम स्टे की पूरी जानकारी खुद और महाकुंभ मेला वेबसाइट पर अपडेट करता है, ताकि लोग आसानी से ऑनलाइन बुकिंग करा सकें। हम ऐसे ही एक होमस्टे में पहुंचे जहां पर ठहरने वाले लोगों ने बताया कि इस होमस्टे का मजा होटल से भी बेहतर है क्योंकि यहां पर घर जैसा माहौल और होटल जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

नैौकरी के लिए गया पति कहां हो गया लपता, फिर महिला ने कर डाला…

होमस्टे को चलाने वाले सागर वैश्य ने बताया ..

इस होमस्टे को चलाने वाले सागर वैश्य ने बताया कि पर्यटन विभाग ने हमें अपने नेटवर्क से जोड़ा हुआ है जिसकी वजह से इस महाकुंभ में हमारा होमस्टे काफी अच्छे से चल रहा है। वहीं अगर पर्यटन विभाग के पास लिस्टेड होटलों की बात करें तो प्रयागराज में 100 से ज्यादा होटल कमरों के लिए उपलब्ध हैं जिनमें करीब 2 हजार कमरे हैं। इनके अलावा 26 होमस्टे रजिस्टर्ड हो चुके हैं और 36 होमस्टे के लिए आवेदन आ चुके हैं। पर्यटन विभाग के मुताबिक पहले स्नान से पहले करीब 100 होमस्टे रजिस्टर्ड हो जाएंगे जो होटलों से अलग हैं।

UP CRIME NEWS: कानपुर IIT की शादीशुदा छात्रा ने ACP पर लगाया रेप का आरोप, वकील ने किया बड़ा खुलासा…