सड़क हादसों में महाकुंभ के कई श्रद्धालुओं की मौत, दर्जन लोग घायल
Maha Kumbh 2025
India News (इंडिया न्यूज़), Maha Kumbh 2025: हादसों में 20 श्रद्धालु घायल हैं। सोनभद्र के बभनी-अंबिकापुर मार्ग पर दो अलग-अलग हादसों में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। पहली घटना में बोलेरो और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें दंपती समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों में ठाकुर राम यादव, उनकी पत्नी रुक्मणी, लक्ष्मीबाई, अनिल प्रधान शामिल हैं। बोलेरो सवार सभी यात्री महाकुंभ में स्नान कर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लौट रहे थे। दो बसों में भिड़ंत हो गई। दूसरी घटना में प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस की महाकुंभ से लौट रही दूसरी बस से भिड़ंत हो गई। हादसे में ओडिशा निवासी एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन घायल हो गई। फतेहपुर में प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर एआरटीओ कार्यालय के सामने हुए हादसे में एसयूवी ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसे में कासगंज निवासी अमन और मैनपुरी निवासी राहुल की मौत हो गई, अनमोल गुप्ता, काव्या गुप्ता और चिराग गुप्ता घायल हो गए। चिराग की नोएडा में परफ्यूम फैक्ट्री है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी डॉ. अतुल पारासर भी अपनी पत्नी सविता, परिवार के सदस्य राकेश शर्मा और भिंड निवासी भाई सरोज शर्मा के साथ कुंभ स्नान कर लौट रहे थे। खागा क्षेत्र में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पीछे से आ रही बोलेरो पर पलट गई। बोलेरो में कानपुर निवासी हेड कांस्टेबल योगेंद्र यादव अपने चार साथियों और परिवार के सदस्यों के साथ सवार थे। योगेंद्र का सीएचसी में उपचार किया गया, जबकि कार में सवार दंपती समेत चारों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां राकेश शर्मा की मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी जतपाल सिंह अपनी शिक्षिका पत्नी राधा भदौरिया और 13 अन्य लोगों के साथ कुंभ स्नान कर मिनी बस से लौट रहे थे। कटोघन टोल प्लाजा के पास एक ढाबे पर सभी कुछ देर के लिए रुके। राधा हाईवे के दूसरी ओर एक ढाबे पर चाय पीने के लिए सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कुड़ीला निवासी मानवेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान कर लौट रहे थे। कार मानवेंद्र चला रहे थे। बांदा-टांडा हाईवे पर ललौली में पीछे से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। सीएचसी गाजीपुर के डॉक्टर ने मानवेंद्र को मृत घोषित कर दिया।