महाकुंभ आ रहे आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर के साथ भयंकर हादसा, हॉस्पिटल में भर्ती
Maha Kumbh 2025 News
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025 News: प्रयागराज में महाकुंभ की छावनी में आ रहे आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि जी महाराज के साथ भयंकर सड़क हादसा हुआ है। दरअसल सड़क हादसे में उनकी कार का तगड़ा वाला एक्सिडेंट हुआ है। उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी को प्रयागराज शहर से तकरीबन 25 किलोमीटर पहले नवाबगंज इलाके में सामने से आ रही तेज रफ्तार एक वाहन ने टक्कर मार दी।
यह है पूरा मामला
टक्कर इतनी तेज थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार अरुण गिरि जी महाराज, उनके सहयोगी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में बुरी तरह से घायल अरुण गिरि महाराज लखनऊ से चलकर प्रयागराज महाकुंभ आ रहे थे। दरअसल उनकों शनिवार को तीनों वैष्णव अखाड़ों की धर्म ध्वजा स्थापना समारोह में हिस्सा लेना था । उन्हें सीने-हाथ और सर में गहरी चोट लगी है। फिलहाल वो खतरे से बाहर है। इस हादसे में उनके सहयोगी ब्रह्मचारी निहाल और ड्राइवर प्रकाश शुक्ला भी घायल हुए हैं।
तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज की ओर से संचालित सिटी के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती किया गया है। संत महात्मा उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। महाकुंभ मेला प्रशासन और विषम जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पीठाधीश्वर अरुण जी महाराज और उनके सहयोगियों की स्वास्थ्य यात्रा के लिए अस्पताल में पहुंच रहे हैं। पीठाधीश्वर अरुण जी महाराज के परम रक्षित वालिया के कथनानुसार दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों की चिकित्सीय जांच की जा रही है। तीन लोग डॉक्टरों की निगरानी में हैं। आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी जी महाराज को लोग एनवायरमेंटल बाबा के नाम से भी पहचानते हैं। अरुण गिरी जी महाराज आवाहन अखाड़े के प्रमुख हैं।