India News (इंडिया न्यूज़), Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। महाकुंभ में आखिरी स्नान 26 फरवरी को होना है। इस बीच महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोल रही है। सपा महासचिव शिवपाल यादव ने महाकुंभ की अव्यवस्था को लेकर फिर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार कुंभ में स्वच्छ जल तक मुहैया नहीं करा पाई है।
सपा नेता शिवपाल यादव ने क्या कहा
भगदड़ में मरने वालों की गिनती नहीं की गई- शिवपाल
आपको बता दें कि महाकुंभ में अनुमान से ज्यादा 61 करोड़ लोगों ने अब तक संगम में डुबकी लगाई है। प्रयागराज में लगातार श्रद्धालु आ रहे हैं। इन दिनों कुंभ में हर दिन करीब एक करोड़ लोग डुबकी लगा रहे हैं। अनुमान है कि शिवरात्रि स्नान के आखिरी दिन यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। वहीं, महाकुंभ भगदड़ मामले में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रही है। सपा ने इस मुद्दे को लोकसभा और यूपी विधानसभा दोनों में उठाया है।