India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में भव्य महाकुंभ मेला सज चुका है। अब इसको लेकर राजनीति में जंग छिड़ चुकी है। पक्ष-विपक्ष की पार्टियां इसको लेकर बयानबाजी कर रही है। जहां फिर एक बार महाकुंभ को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी के द्वारा दिए गए बयान को लेकर चर्चा हो रही है। महाकुंभ को लेकर अब इन्तेज़ाब कादिरी (मुस्लिम धर्मगुरु) ने कहा है कि, हमारे मस्जिदों में भी हम अन्य धर्म के लोगों से काम करते हैं हमें कोई एतराज नहीं है, हम यह बात देखते हैं कौन अच्छा काम करने वाला है, हम उसी से ही काम करवाते हैं।
इन्तेज़ाब कादिरी (मुस्लिम धर्मगुरु) का बयान
हमारी मस्जिद में जब भी काम होता है । हम यह नहीं देखते कौन से धर्म का व्यक्ति हमारे यहां काम कर रहा है, मैंने अपनी मस्जिद में बालाजी वालों से मेरा दिल मिला तो मैं उनसे काम करवा लिया, मेरा दिल नरेश से मिला तो मैं नरेश से मदद का काम करवा लिया। इस तरीके के बयान देने वाले काम नफरत फैला कर अपनी रोजी-रोटी चलना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की मुस्लिम धर्म गुरु के द्वारा की गई जमकर तारीफ, बड़े लोगों में यह भेदभाव नहीं है, मैं एक जुमला बोलूंगा अगर बुरा ना लगे जो छूट भैया है ना वह इस तरीके की हरकतें करते हैं, अपने आप को चमकाने के लिए इस तरीके की हरकतें की जाती हैं, लेकिन जो बीजेपी में बड़े लोग हैं और हमारे हिंदू भाइयों में जो हमारे बड़े लोग हैं उनकी सोच बहुत अच्छी है।