India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025 Prayagraj: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को एक वैज्ञानिक के हवाले से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महाकुंभ में गंगा जल की शुद्धता को लेकर ‘संदेह दूर करने’ का प्रयास किया और कहा कि नदी का पानी ‘क्षारीय जल की तरह’ शुद्ध है। उत्तर प्रदेश सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 13 जनवरी से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक 58 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम त्रिवेणी संगम के जल में डुबकी लगाई है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने यह प्रेस विज्ञप्ति केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के संदर्भ में जारी की है, जिसमें महाकुंभ में गंगा जल की गुणवत्ता को लेकर संदेह जताया गया है। सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘प्रसिद्ध वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. अजय कुमार सोनकर ने संशयवादियों को चुनौती दी है और वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ गंगा की शुद्धता को लेकर संदेह को खारिज किया है।’
Gold Silver Price Today: आज कितना महंगा-सस्ता हुआ सोना-चांदी? खरीदने से पहले यहां जान लें कीमत
गंगा जल की शुद्धता को लेकर दावे
उत्तर प्रदेश सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है कि डॉ. सोनकर ने महाकुंभ नगर के संगम नोज और अरैल समेत पांच प्रमुख स्नान घाटों से पानी के नमूने एकत्र किए। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘इसके बाद प्रयोगशाला में इन नमूनों की सूक्ष्म जांच की गई। वे यह देखकर हैरान रह गए कि करोड़ों श्रद्धालुओं के नदी में स्नान करने के बावजूद न तो पानी में बैक्टीरिया पनपे और न ही पानी के पीएच स्तर में कोई गिरावट आई।’
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, डॉ. सोनकर के शोध से पता चला है कि गंगा के पानी में 1,100 तरह के प्राकृतिक वायरस ‘बैक्टीरियोफेज’ मौजूद हैं जो हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। पानी की गुणवत्ता को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब सीपीसीबी की एक रिपोर्ट में कहा गया कि 13 जनवरी को जब महाकुंभ शुरू हुआ तो संगम पर नदी के पानी की जैविक ऑक्सीजन मांग (बीओडी) 3.94 मिलीग्राम प्रति लीटर थी।
सीपीसीबी के अनुसार, मकर संक्रांति (14 जनवरी) को इसमें सुधार हुआ और यह 2.28 मिलीग्राम प्रति लीटर हो गया तथा 15 जनवरी को इसमें और कमी होकर यह 1 मिलीग्राम प्रति लीटर हो गया। हालांकि, 24 जनवरी को यह बढ़कर 4.08 मिलीग्राम/लीटर हो गया तथा मौनी अमावस्या (29 जनवरी) को यह 3.26 मिलीग्राम/लीटर दर्ज किया गया।
बवासीर के मस्सो का होगा जड़ से खात्मा! बिना सर्जरी मिलेगा आराम, आज ही अपना लें ये आसान घरेलु उपाय!