India News (इंडिया न्यूज़), Maha Kumbh 2025:  अनोखे महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के किसान नेता राकेश अख्तर ने योगी सरकार की तारीफ की है। संगम में स्नान के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान राकेश अख्तर ने महाकुंभ में साफ-सफाई और अच्छी सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया और कर्मचारियों का आभार जताया। साथ ही उन्होंने महाकुंभ में अखिलेश यादव के सपा मुखिया को करारा जवाब देने पर भी सवाल उठाए।

करारा जवाब देने पर भी सवाल उठाए

समाजवादी यादव के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर भीड़ नहीं है तो भीड़ भेज दो…यार ट्रेन फ्री है, बस फ्री है, टोल फ्री है…जिसे आना हो आ जाए। राजनीति छोड़कर यहां आ जाओ। और हां…गंगा में जो नशा डाला जाता है वो जरूर अच्छा है। आप सभी के लिए इस महाकुंभ से बुराइयों को त्यागने का संदेश है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए थे। साथ ही उन्होंने महाकुंभ की भीड़ को लेकर सरकारी आंकड़ों पर भी सवाल उठाए थे। नीतीश ने कहा था कि सरकार की हर सीट खाली है, कुछ ट्रेनें खाली जा रही हैं, सुनने में यह भी आ रहा है कि सरकार का हर ट्रैक्टर खाली हो गया है।

बराक और मिशेल ओबामा के बीच सबकुछ खत्म? दो बेटियों के मां-बाप ने ये क्या किया

अखिलेश यादव ने दावा किया..

अखिलेश यादव ने दावा किया कि उनकी सरकार में कुंभ का आयोजन कम हुआ और यह अच्छा रहा। नीतीश ने यह भी कहा कि गंगा में ड्रेजर मशीन को पर्यावरण से जोड़ने का काम किया जा रहा है।हालांकि, अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति पर मंगलवार को हरिद्वार की गंगा में खोज की थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मणिकन्नन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।

सालों का रिलेशनशिप…गर्लफ्रेंड का धोखा, IIT वाले बाबा की लव स्टोरी हुई लीक, Abhay Singh ने खोले अपने अतीत के राज