India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ भगदड़ के बाद यूपी के अन्य जिलों का प्रशासन भी सतर्क हो गई है। भदोही, मिर्जापुर, गोंडा, जौनपुर, बांदा, चित्रकूट, रायबरेली आदि जिलों के प्रशासन सतर्क मोड़ पर है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज जाने वाले रास्तों को  बंद कर दिया गया। इसके लिए हाईवे पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। वाहनों को रोककर अस्थायी गोदामों में रखा जाता है। डीएम, एसपी से लेकर अन्य वरिष्ठ अधिकारी सड़कों पर उतर आए हैं। अधिकारी घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का आकलन करते हैं।

हालांकि प्रयागराज जाने वाली सड़क अवरुद्ध होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन भीड़ से बचने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम आवश्यक है। अधिकारियों ने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर मार्ग शीघ्र ही पुनः खोल दिया जाएगा।

रायबरेली-

रायबरेली-प्रयागराज राजमार्ग बंद कर दिया गया है। परिणामस्वरूप, कई वाहन वापस कर दिए गए हैं। प्रयाग जाने वाले लोगों को जेल क्षेत्र में रोक दिया गया है। आईजी प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे और गोदाम का निरीक्षण भी किया। रायबरेली से प्रयागराज की सीमा तक एक दर्जन रिजर्व क्षेत्र बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

वहीं, रायबरेली के जिलाधिकारी ने स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह कदम महाकुंभ के दौरान बढ़ती आबादी और यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। डीएम-एसपी रेलवे स्टेशन से बस स्टेशन तक गश्त करते रहे।

गाजीपुर-

गाजीपुर-जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक महाकुंभ में जाने वाले वाहनों पर रोक लगा दी है। यात्रियों के लिए स्थानीय आरटीआई मैदान में व्यवस्था की गई है। दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल और दूर-दराज के स्थानों से श्रद्धालु बिहार के गाजीपुर होते हुए प्रयागराज गए। कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि वे कुंभ स्नान के लिए 24 से 48 घंटे पहले ही अपने वाहनों से निकल चुके थे, लेकिन यातायात जाम के कारण सरकार ने उन्हें रोक दिया।

भदोही-

भारी भीड़ को देखते हुए भदोही से प्रयागराज जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। यहां से आने वाले श्रद्धालु वहीं रुक गए हैं। गोदाम में सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। उनके खाने-पीने का भी प्रबंध किया जाता है।

मिर्जापुर-

मिर्जापुर से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए कई स्थानों पर व्यवस्था की गई है। पुलिस ने इन मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। राजमार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर वाहनों को प्रयाग में प्रवेश करने से रोका जा रहा है।

गोंडा-

गोंडा जिले से प्रयागराज तक चलने वाली रोडवेज बसों को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। यात्रियों को प्रयागराज की अपनी यात्रा फिलहाल स्थगित करने की सलाह दी गई है। राजमार्गों पर टोल बूथ और बैरिकेड्स लगाकर नियंत्रण किया जाता है।

जौनपुर-

महाकुंभ में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए जौनपुर से प्रयागराज की ओर जाने वाले यातायात को रोक दिया गया है। यहां भी श्रद्धालुओं को पुलिस बैरिकेड्स और रूट डायवर्जन के जरिए रोका जाता है।

बांदा:

बांदा जिले में प्रयागराज मार्ग पर चार पहिया वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। करीब डेढ़ हजार वाहन और बसें रोक दी गई हैं। वहां हाईवे जैसी स्थिति थी। सरकार का कहना है कि भीड़ पर नियंत्रण हो जाने के बाद उन्हें निर्वासित कर दिया जाएगा। फिलहाल सड़क कंपनियों ने यात्रियों को पैसे लौटा दिए हैं।

BJP सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने महाकुंभ भगदड़ पर दी प्रतिक्रिया, बोले ‘कोई अफवाह फैलने पर…’

चित्रकूट-

भारी भीड़ के कारण चित्रकूट से प्रयागराज मार्ग पर यातायात पूरी तरह रोक दिया गया है। हाईवे पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।

‘Mahakumbh में नहाइए-निकलिए, नहीं तो’…कौन हैं IPS अध‍िकारी वैभव कृष्ण? संगम से सामने आया ऐसा Video

आपको बता दें कि मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान प्रयागराज के संगम नोज पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। संगम नोज में भगदड़ के बाद सुरक्षा स्थिति और खराब हो गई, जिसके बाद पुलिस और सरकार ने आसपास के जिलों के प्रवेश और निकास मार्गों को अवरुद्ध कर दिया। सरकार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे संगम नोज पर न जाएं और अन्य प्रमुख घाटों पर ही स्नान करें।

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से सरकार के निर्देशों का पालन करने और जहां वे बैठे हैं, उसके नजदीक के घाट पर स्नान करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग संगम नोज पर जाने से बचें तथा अफवाहों पर ध्यान न दें।

‘यहां मत आइए’, CM Yogi ने महाकुंभ के हालातों पर भावुक होकर क्यों कही ये बात?