India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025 Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़ का असर अब आसपास के जिलों में भी देखने को मिल रहा है। प्रयागराज में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोनभद्र से लेकर रायबरेली, फतेहपुर, चंदौली तक श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है। रायबरेली में यातायात को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, वहीं कई जगहों पर यात्रियों को होल्ड एरिया में रखा गया है।
श्रद्धालुओं की प्रयागराज में एंट्री बंद
सुरक्षा बलों ने फतेहपुर से आने वाले यात्रियों को बॉर्डर पर ही रोक दिया है। महाकुंभ और मौनी अमावस्या 2025 के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को सोनभद्र में देखने को मिल रही है। यहां से 4 राज्यों के श्रद्धालु प्रयागराज में प्रवेश करते हैं। ऐसे में प्रयागराज में भीड़ का दबाव कम करने के लिए जिला प्रशासन ने हजारों श्रद्धालुओं को सोनभद्र बॉर्डर के रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर ही रोक दिया है।
‘Mahakumbh में नहाइए-निकलिए, नहीं तो’…कौन हैं IPS अधिकारी वैभव कृष्ण? संगम से सामने आया ऐसा Video
निजी व सरकारी स्कूल बंद, आदेशों का कड़ाई से पालन करने के आदेश
खबरों की मानें तो सोनभद्र सीमा से बिहार सुअरसोत, झारखंड, विंढमगंज, छत्तीसगढ़, बभनी, मध्य प्रदेश शक्तिनगर, घोरावल श्रद्धालुओं को रोका गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व सीमा पर DM, SSP, ADM, सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी व फोर्स तैनात की गई है। कई कुंभ स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा गया। लोगों से अपील की गई है कि वे जान जोखिम में डालकर यात्रा न करें। रायबरेली में भी मौनी अमावस्या स्नान के बाद लौटने वाले वाहनों की भीड़ को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है, जिलाधिकार ने सभी निजी व सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है तथा सभी स्कूलों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें निरस्त
चंदौली में भी महाकुंभ के चलते सभी रेलवे स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है। भीड़ को देखते हुए DDU स्टेशन से सभी कुंभ स्पेशल ट्रेनों को रोक दिया गया है। हजारों यात्रियों को स्टेशन पर ही रोक दिया गया है। रेलवे प्रशासन के साथ मंडल के सभी अधिकारी स्टेशन पर पहुंच गए हैं और यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। बैरियर लगाकर स्टेशन पर प्रवेश रोक दिया गया है। एसीएम ने बताया कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन को अगले आदेश तक रोक दिया गया है।
प्रशासन की बड़ी पहल, आवारा गोवंश के लिए गो वन्य विहार बनाने का प्रस्ताव, 206 एकड़ जमीन चिह्नित
पुलिस और सेना जवान तैनात
प्रयागराज से सटे फतेहपुर में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को भी रोक दिया गया है। यहां पुलिस और सेना के जवान तैनात किए गए हैं। इन इलाकों में सैकड़ों वाहनों को रोका गया है। इसके साथ ही कौशांबी, बांदा, रायबरेली समेत कई जगहों पर फोर्स अलर्ट पर है और रूट डायवर्ट कर प्रदेश के बाहर से आने वाले वाहनों को प्रयागराज भेज रही है। पूरे इलाके की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। सुल्तानपुर घोष बॉर्डर पर हजारों वाहनों को रोका गया है।
सीमाएं सील, 4 पहिया वाहन पर लगी रोक
मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज संगम पर उमड़ी भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ को देखते हुए अमेठी की सीमाएं सील कर दी गई हैं। सभी वाहनों को जिले की सीमा पर रोक दिया गया है। प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है। श्रद्धालुओं से भरी कई बसों को जिले की सीमा पर रोक दिया गया। अयोध्या, प्रयागराज हाईवे पर रामगंज थाना क्षेत्र में पड़ने वाली सीमा और अमेठी प्रतापगढ़ की सीमा पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कड़ी चौकसी बरती है। इसी के साथ जौनपुर में प्रयागराज की सीमा पर पवित्र स्नान के लिए जाने वाली सभी बसें, 4 पहिया वाहन और श्रद्धालुओं को 24 घंटे के लिए रोक दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि भारी भीड़ के चलते अगले 24 घंटे तक कुंभ में न जाएं।