India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में आज 11वां अखाड़ा प्रवेश करेगा। सुबह 10 बजे नया उदासीन अखाड़े के संत पूरी भव्यता के साथ महाकुंभ छावनी के लिए रवाना होंगे। कीडगंज से भव्य जुलूस के जरिए महाकुंभ छावनी में प्रवेश कराया जाएगा। प्रयागराज महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिन्हें वंदे मातरम कहने में दिक्कत है, उन्हें महाकुंभ में प्रवेश क्यों दिया जाए। महाकुंभ में केरल के एक बाबा सोने से लदे हुए हैं। उन्हें सोना इतना पसंद है कि उन्होंने 6 किलो सोना पहना हुआ है, इस सोने की कीमत 4 करोड़ रुपये है।
योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर
वहीं बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम नगरी के अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी हेलीपैड अरैल पर उतरे और नाव से स्नान घाट का निरीक्षण किया। महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सीएम योगी लगातार आश्वस्त हैं। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी अधिकारियों और साधु-संतों के साथ महाकुंभ का दौरा भी करेंगे।
अखाड़ा सेक्टर का भी दौरा करेंगे
सीएम योगी महाकुंभ में बने अखाड़ा सेक्टर का भी दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम योगी साधु-संतों से सामूहिक कुंभ की तैयारियों के बारे में भी पूछेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी खाक चौक, दंडीबाड़ा और कलाकारों के शिविरों का भी दौरा करेंगे। सीएम के दोनों दिव्यांग कई मायनों में खास माने जाते हैं। इस दौरान वह महाकुंभ में चल रही वार्ताओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।
Pakistan 18 Nuclear Scientist Kidnap : TTP ने जारी किया वीडियो, शहबाज की सांसे अटकी | India News
सीएम योगी ने किया डिजिटल कुंभ ..
दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा सीएम योगी संविधान गैलरी पुलिस लाइन का भी दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी के लिए ये दो दिन काफी खराब रहने वाले हैं। इन दो दिनों में महाकुंभ की इंटरएक्टिव समीक्षा की जाएगी। आने वाले शिष्यों की सुरक्षा का भी मार्गदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सीएम योगी परेड पुलिस लाइन में फायर और रेडियो एडिशन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही अतुलनीय मेला प्राधिकरण के आई ट्रिपल सी ऑडिटोरियम की समीक्षा बैठक भी करेंगे।
Meerut 5 Family Member Murder : मेरठ में तीन बच्चों समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या | India News