India News (इंडिया न्यूज़),Maha kumbh 2025: आईटीवी नेटवर्क की ओर से महाकुंभ 2025 का महामंच सज चुका है। हिन्दू धर्म के अनुसार, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में कई बड़े बड़े साधु- संतों ने शिरकत की।सभा को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। देश विदेश की नजरें महाकुंभ पर टिकी हुई है। इस कार्यक्रम के जरिए कई महत्व वाले मुद्दों पर गौर किया जाएगा। इस के जरिए भारत देश को किस तरह नई दिशा की ओर ले जाया जा सकता है। उस पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। मिशन सुरक्षा अभियान हर भारतीय लोगों के लिए कितना जरूरी है इस पर भी जोर दिया गया।
दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
सभी साधु- संतों को गर्मजोशी के साथ किया गया स्वागत
भारी संख्या में भक्त भी पहुंच रहें
डिजिटल कुंभ एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन
दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी डिजिटल कुंभ एक्सपीरियंस सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सीएम योगी संविधान गैलरी पुलिस लाइन का भी दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी के लिए ये दो दिन बेहद खास होने वाले हैं। इन दो दिनों में महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी जायजा लिया जाएगा। इस दौरान सीएम योगी परेड पुलिस लाइन में फायर एंड रेडियो एडिशन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही वह प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आई ट्रिपल सी सभागार में समीक्षा बैठक भी करेंगे। सीएम योगी संगम नगरी में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और सभी 13 अखाड़ों के 2-2 प्रतिनिधियों और खाक चौक, दंडीबाड़ा और आचार्य बाड़ा के 2-2 प्रतिनिधियों के साथ रात्रि भोज करेंगे। रात्रि भोज के बाद सीएम प्रयागराज मेला प्राधिकरण से सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। सीएम योगी प्रयागराज में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
सजा महाकुंभ 2025 का महामंच, लग रहा भारी संख्या में श्रृद्धालुओं का जमावड़ा