India News(इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh Amrit Snan: महाकुंभ 2025 के शुभारंभ पर मकर संक्रांति के अवसर पर पहला अमृत स्नान परंपरागत भव्यता के साथ संपन्न हुआ। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े ने सुबह 5:15 बजे अपने कैंप से निकलकर 6:15 बजे संगम तट पर स्नान किया। लगभग 40 मिनट तक चलने वाले इस पवित्र स्नान के बाद अखाड़े 6:55 बजे अपने शिविरों में लौट गए।
अमृत स्नान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
महाकुंभ मेले के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि अमृत स्नान की प्रक्रिया को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस की नौ टीमें तैनात की गई हैं। 13 अखाड़ों को निर्धारित क्रम में संगम पर स्नान के लिए ले जाया जा रहा है। संगम क्षेत्र को दो भागों में बांटा गया है—एक हिस्से में अखाड़े स्नान करेंगे, जबकि दूसरे हिस्से में आम श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे। पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के जवान दोनों हिस्सों के बीच तैनात रहकर सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।
संगम नगरी में महाकुंभ का पहला अमृत स्नान आज, ढोल-नगाड़ों के साथ निकली शोभा यात्रा
शुरुआत से ही उमड़ी भक्तों की रिकॉर्ड भीड़
महाकुंभ 2025 के पहले दिन, मकर संक्रांति पर, संगम तट पर 1.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ जुटी। सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के अमृत स्नान का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था। महंत आचार्य देवेंद्र सिंह शास्त्री ने बताया कि सभी अखाड़ों को उनके स्नान के क्रम की जानकारी समय से दे दी गई थी। मकर संक्रांति का यह पर्व सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का प्रतीक है और महाकुंभ के इस पवित्र स्नान के साथ यह दिन आध्यात्मिकता और परंपराओं की भव्य झलक प्रस्तुत करता है।