India News (इंडिया न्यूज),UP News: श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के चलते प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन रविवार को भी नहीं खुला। इसे 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। महाकुंभ पर्व के बाद 27 फरवरी से संगम रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन हर स्नान पर्व से पहले बंद कर दिया जाता था। रविवार को भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन से संचालन महाकुंभ तक बंद कर दिया गया है। स्टेशन परिसर में पुलिस तैनात है।
15 ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन नहीं..
यात्रियों का प्रवेश रोक दिया गया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद महाकुंभ के श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर प्रयागराज जंक्शन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। लोकमान्य तिलक समेत 15 ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन नहीं आएंगी। इनका रूट बदल दिया गया है। प्रयागराज जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरे रूट से भेजा जा रहा है। – 15018-गोरखपुर लोकमान्य तिलक-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई, झांसी-इटारसी होते हुए जाएगी।
लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर…
11072-बलिया लोकमान्य तिलक टी.-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई, झांसी-बीना होते हुए जाएगी। 22130-अयोध्या कैंट लोकमान्य तिलक टी.- लक्ष्मीबाई कानपुर सेंट्रल से झांसी होते हुए जाएगी। 18 फरवरी (मंगलवार) को नहीं आएंगी ये ट्रेनें 15017-लोकमान्य तिलक टी. गोरखपुर-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर। तिलक टी. बलिया-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-जौनपुर-वाराणसी जायेगी. 12488-आनंद विहार टी. जोगबनी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर होकर जाएगी। 15484-दिल्ली अलीपुरद्वार जं.-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर। 15018-गोरखपुर लोकमान्य तिलक टी. कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होते हुए जाएगी। 11072-बलिया लोकमान्य तिलक टी. कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होते हुए जाएगी। स्टेशन पर भगदड़ के बाद प्रभावित दिल्ली रूट की ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं
UP के इस जिले में कच्चे तेल की तलाश, कई जगह बोरिंग.. जांच जारी