India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh Mela 2025: यूपी के प्रयागराज में इस बार महाकुंभ को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। बता दें कि महाकुंभ की शुरुआत में अब अधिक समय नहीं बचा है। ऐसे में यहां जोर-शोर से तैयारी हो रही है।आपको बता दें कि इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज में गंगा ब्रिज का निरिक्षण किया। साथ ही उन्होंने स्टेशन पर जो री-डेवलपमेंट का काम हुआ है उसका जायजा लिया। महाकुंभ के दौरान मोबाइल टिकटिंग का भी उपयोग किया जाएगा।
त्रिवेणी संगम से जुड़ेंगे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां महाकुंभ के दौरान रेलवे सिक्योरिटी के लिए जो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, वो डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे। इसके अलावा महाकुंभ के दौरान 8000 RAF के अधिक जवान तैनात होगे ।अलग-अलग भाषा बोलने वाले विभिन्न राज्यों से सिक्योरिटी बुलाई जाएगी। महाकुंभ के समय देशभर के 50 शहरों से महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज आएंगी। महाकुंभ में 1 दिन में 20 लाख यात्री रेल के माध्यम से प्रयागराज पहुंचेंगे। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 9 स्टेशनों का चयन किया गया है।
बड़े रेलवे स्टेशन
आपको बता दें कि प्रयागराज जंक्शन जो यहां का मुख्य स्टेशन है, इसके अलावा 8 ऐसे छोटे बड़े रेलवे स्टेशन हैं, जिनका रिकंस्ट्रक्शन का काम किया गया है। इन रेलवे स्टेशनों पर नए फुटओवर ब्रिज बनाए गए हैं। इन स्टेशनों की पेंटिंग की गई है। इसके अलावा स्टेशनों के आस-पास पार्किंग की सुविधा के लिए भी क्षेत्र बढ़ाया गया है।