India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश में हर बार कुम्भ और महाकुम्भ मेले के आयोजन के लिए विशेष प्रशासनिक व्यवस्थाएं की जाती हैं, और इसके तहत एक नया जनपद सृजित किया जाता है। इस बार प्रयागराज महाकुम्भ के लिए प्रदेश का 76वां जिला बनाया गया है, जो एक विशेष मेला अवधि के लिए अस्तित्व में रहेगा। यह नया जनपद 1 दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक सक्रिय रहेगा।

महाकुंभ मेले के आयोजन के लिए बनाया गया एक अलग जिला

उत्तर प्रदेश संभवतः पूरे भारत में एकमात्र ऐसा राज्य है जहां कुंभ और महाकुंभ मेले के आयोजन के लिए एक अलग जिला बनाया जाता है और वह भी सिर्फ मेला अवधि के लिए। सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए राज्य के 76वें जिले की अधिसूचना जारी कर दी है। प्रयागराज के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मंढेड ने शासन के निर्देश पर रविवार को मेले के आयोजन के लिए महाकुंभ मेला जिले की अधिसूचना जारी कर दी। इस जिले में पूरे परेड ग्राउंड के साथ-साथ कई राजस्व गांवों को शामिल किया गया है।

बहरी हो गईं शेख हसीना की जानी दुश्मन? हिंदुओं की चीखें नहीं सुनाई देतीं, क्यों कहा ‘PM Modi की गलती है’

मेलाधिकारी विजय किरण आनंद को दी जिम्मेदारी

अधिसूचना के अनुसार नए जिले में चार तहसीलों सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 66 गांव और पूरा परेड क्षेत्र शामिल है। जनपद के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी मेलाधिकारी विजय किरण आनंद को दी गई है। यह जिला एक दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक ट्रस्ट में रहेगा। राज्य सरकार ने महाकुंभ के जनसंपर्क अधिकारी के पद पर विजय किरण आनंद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर राजेश सिद्दीकी की नियुक्ति पहले ही कर दी है।

CM Atishi News: दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी ‘मोहल्ला बसें’, सीएम आतिशी ने किया ऐलान

अधिसूचना के मुताबिक

अधिसूचना के अनुसार, मेला अधिकारी के पास कार्यपालक मजिस्ट्रेट, जिला मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की शक्तियां होंगी। महाकुंभ मेला जिले में तीन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, 28 उपजिलाधिकारी, एक तहसीलदार और 24 नायब तहसीलदार होंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि इस पूरे जिले में 56 पुलिस थाने, 155 पुलिस चौकियां, एक साइबर सेल थाना, एक महिला थाना और तीन जल पुलिस थाने होंगे।

परीक्षा से पहले CBSE बोर्ड में होने वाला है बड़ा बदलाव, अपनी क्षमता के अनुसार परीक्षा दे सकेंगे छात्र

कई अन्य राजस्व गांव शामिल

इस नए जनपद में संपूर्ण परेड ग्राउंड और कई अन्य राजस्व गांव शामिल किए गए हैं, और इसके प्रशासनिक दायित्वों के लिए मेलाधिकारी विजय किरन आनंद की नियुक्ति की गई है। उनके पास जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी के समकक्ष अधिकार होंगे। इसके अलावा, महाकुम्भ मेला जनपद में पुलिस व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है, जिसमें 56 थाने, 155 पुलिस चौकियां और अन्य सुरक्षा सेवाएं शामिल हैं। इस कदम से प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित किया जा सकेगा, ताकि महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बयान पर, ये क्या बोल गई बीजेपी सांसद हेमा मालिनी