India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले का आगाज हो चुका है। ऐसे में जो लोग मेला देखने की तैयारी कर रहे हैं। उनको डर है रेल टिकट खरीदने के लिए लंबी लंबी लाइन लगानी पड़ेगी। तो ठहरीए जरां अब ऐसा नहीं होगा। अब बिा घंटों लाइन में खडे होकर टिकर ने सकेंगे। चलिए जानते हैं कैसे?

डबल इंजन की सरकार ने महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य के साथ ही डिजिटल महाकुंभ बनाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में भारतीय रेलवे एक अनूठी पहल करने जा रही है। प्रयागराज रेल मंडल महाकुंभ में पहली बार रेल कर्मचारियों की जैकेट से डिजिटल रेल टिकट बनाने की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस पहल से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को टिकट के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। साथ ही रेल प्रशासन को भी टिकट बनाने की प्रक्रिया में कुछ राहत मिलेगी। इसके अलावा भारतीय रेलवे ने पहले ही टोल फ्री नंबर, वेबसाइट और महाकुंभ मेला एप जारी कर डिजिटल महाकुंभ को सफल बनाने का सार्थक प्रयास किया है।

Today Horoscope: इस 1 राशि को मिलेगा उसका खोया प्यार, तो इन 5 जातकों के लिए खुलेंगे नौकरी के नए द्वार, जानें आज का राशिफल!

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम

महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। यह जानकारी देते हुए प्रयागराज रेल मंडल के वरिष्ठ पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मचारी हरे रंग की जैकेट पहनकर विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इन जैकेटों के पीछे क्यूआर कोड छपा होगा, जिसे श्रद्धालु अपने मोबाइल से स्कैन कर सीधे यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड कर सकेंगे।

इस मूलांक के जातक पर टूट सकते हैं दुखों के पहाड़, एक लापरवाही बिगड़ सकती है पूरा साल, जाने क्या कहता है आज का ज्योतिष अंक?

अब आसानी से खरीदे रेल टिकट

यह एप यात्रियों को बिना लाइन में लगे अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करेगा। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को अनूठा अनुभव प्रयागराज रेल मंडल की इस पहल से श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर लंबी लाइनों से बचकर आसानी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। डिजिटल भुगतान से टिकट बुकिंग की इस प्रक्रिया से न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को टिकट लाइन की समस्या से भी दूर रखा जा सकेगा। वरिष्ठ पीआरओ ने जानकारी दी है कि, क्यूआर कोड वाली जैकेट पहने रेल कर्मियों को रेलवे परिसर में अलग अलग जगह पर तैनात किया जाएगा, ताकि भक्त आसानी से टिकट बुक कर सकें।

‘T से आतंकवाद होता है, टैंगो नहीं…’ उछल रहे पाकिस्तानी नेता के भारत ने काटे पर, मिनटों में याद दिला दी पड़ोसी को उसकी औकात