India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ मामले पर राजनीति तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी अब इस मुद्दे को संसद में उठाएगी। सपा के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने यूपी सरकार पर भगदड़ में मारे गए लोगों की सही संख्या छिपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मौतों के आंकड़े छिपाकर यूपी सरकार पाप कर रही है। सबूत मिटाए जा रहे हैं। हम इस मुद्दे को बजट सत्र में उठाएंगे।

राम गोपाल यादव ने भारत समाचार को दिए इंटरव्यू में कहा कि कुंभ के दौरान प्रयागराज में बेहद दर्दनाक घटना हुई है। प्रशासन और यूपी के मुख्यमंत्री की घोर लापरवाही के कारण। हैरानी की बात यह है कि अभी तक यूपी सरकार ने इस घटना को स्वीकार भी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हताहतों की संख्या बताना तो दूर हेल्पलाइन नंबर भी जारी नहीं किया है, ताकि उनके परिजनों को पता चल सके कि क्या हुआ है।

मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप

सपा सांसद ने कहा कि सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें आ रही हैं। वीडियो देखकर लोगों की रूह कांप जाएगी। हालात इतने खराब हैं तो लोगों का चिंतित होना स्वाभाविक है। यूपी सरकार को कम से कम उन लोगों की जानकारी तो देनी चाहिए जिनकी मौत हुई है। ताकि लोगों को पता चल सके कि कुंभ में गए उनके रिश्तेदार सुरक्षित हैं या नहीं।

आ गई तांत्रिकों की खास नवरात्री, जो इन 9 दिनों में कर लिए ये उपाय, इन राशियों के जाग जाएंगे भाग्य!

उन्होंने कहा कि सिर्फ श्रद्धालु ही नहीं बल्कि महाकुंभ में ड्यूटी पर गए लोग भी मारे जा सकते हैं और घायल हो सकते हैं, यहां तक ​​कि पुलिसकर्मियों को भी यह आशंका रहती है। तो इतनी गंभीर घटना को कैसे छिपाया जा सकता है, सबूत नष्ट किए जा रहे हैं। हमने वीडियो में देखा है कि कैसे ट्रैक्टरों में सामान भरकर ले जाया जा रहा है। ताकि किसी को यह न लगे कि यहां कोई घटना हुई है। इतनी बड़ी घटना, जिसके बारे में दुनिया जानती है कि हुई है, उसे छिपाया जा रहा है। सबूत नष्ट करना, उसे छिपाना, सही संख्या न बताना गंभीर अपराध है, इसके लिए दिल्ली से यूपी सरकार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

स्वयं सहायता समूहों के जरिए ग्रामीण विकास को नई दिशा दे रही योगी सरकार

सबूत छिपाकर पाप कर रही है यूपी सरकार

राम गोपाल यादव ने कहा कि संसद में यह हमारा बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा होगा। कल हमने सर्वदलीय बैठक में भी यह बात कही थी। यह सरकार की घोर लापरवाही है। लापरवाही के साथ-साथ सबूत छिपाकर और नष्ट करके यूपी सरकार पाप कर रही है। इसीलिए अब लोग कह रहे हैं कि राम तुम्हारी गंगा पापियों के पाप धोते-धोते मैली हो गई है। रामगोपाल यादव ने सपा सरकार में कुंभ के दौरान हुई घटना पर भी सफाई दी और कहा कि सपा सरकार में कुंभ में कोई घटना नहीं हुई, जो घटना हुई वह रेलवे स्टेशन पर हुई। वह घटना रेल मंत्रालय की लापरवाही के कारण हुई।

लॉकडाउन में यमुना का पानी शीशे जितना साफ फिर क्यों हुआ जहरीला?