महाकुंभ भगदड़ का शिकार हुए कई मृतकों की पहचान, बलिया और नगरा के रहने वाले थे सभी
Maha Kumbh Stampede
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh Stampede : महाकुंभ में मची भगदड़ में कुछ श्रद्धालुओं के मरने की खबर है। मृतकों की संख्या के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है ,लेकिन चार मृतकों की पहचान हो गई है। महाकुंभ में मची भगदड़ में मरने वाले चार लोग प्रदेश के ही बलिया के रहने वाले हैं। बलिया के नसीराबाद गांव की मां और बेटी की महाकुंभ में मौत हो गई है। इसके साथ ही नगरा के चचया गांव की मीरा सिंह और रिंकी सिंह की भी मौत की जानकारी सामने आई है।
मौनी अमावस्या पर स्नान करने गए हुए थे ये लोग
सभी मौनी अमावस्या के दिन स्नान करने महाकुंभ पहुंचे थे। सभी लोग ट्रेन से गए थे लेकिन भगदड़ में फंस गए। परिजनों का कहना है कि उन्हें सुबह सात बजे यह सूचना मिली तब पता चला कि महाकुंभ गए परिवार के सदस्यों की मौत हो गई है। सुबह ही मातम छा गया, मीडिया से बात करते हुए एक परिजन ने बताया कि शव को लेकर कोई मदद नहीं मिल रही है।
पोस्टमार्टम नहीं हुआ है और कहा जा रहा है कि शव को एंबुलेंस से ही ले जाना पड़ेगा। महाकुंभ में हुई इस घटना की जानकारी फैली तो सुबह-सुबह घर में मातम छा गया। आसपास के इलाके से लोग पीड़ित के घर जुटने लगे। प्रयागराज में हुई भगदड़ की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और कहा कि श्रद्धालुओं ने अपनों को खोया है, मेरी उनके प्रति गहरी संवेदना है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इसके साथ ही बताया गया कि घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी से चार बार फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली है। साथ ही केंद्र सरकार ने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।