India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। अलग-अलग धार्मिक स्थलों और संगम पर स्नान से पहले लोग जाम से जूझते नजर आ रहे हैं। इस बीच एक बार फिर वाराणसी जिला प्रशासन ने स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले भी वाराणसी के सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 8 तक ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी।
लेकिन 10 फरवरी को कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे भी स्कूल पहुंचे। इस दौरान वे स्कूली वाहनों से घर जाते समय जाम में जूझते नजर आए। इसे ध्यान में रखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने एक बार फिर शहर के सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए हैं।
ऑनलाइन चलाने के निर्देश
प्रयागराज महाकुंभ के रिवर्स फ्लो का सबसे ज्यादा असर काशी में देखने को मिल रहा है। इससे पहले 9 फरवरी तक वाराणसी जिला प्रशासन ने शहर के सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से चलाने के निर्देश दिए थे।
इसी को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर वाराणसी जिला प्रशासन ने शहर के सभी परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं। अब 14 फरवरी तक इन बच्चों को घर पर रहकर ही अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी। वाराणसी में मंदिर मार्ग के अलावा हाईवे तक वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
फिल्म शूटिंग के लिए भोपाल पहुंचे कॉमेडियन कपिल शर्मा, CM मोहन यादव से की खास मुलाकात
खासकर पिछले 3-4 दिनों से वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और यातायात पुलिस के जवान मैदान में डटे हुए हैं, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। आपको बता दें कि प्रयागराज में भी भीड़ को देखते हुए स्कूलों को ऑनलाइन मोड में चलाने का फैसला लिया गया था।
हल्की गर्मी के साथ सुबह और शाम हुई सुहानी, छत्तीसगढ़ में बदलते मौसम ने बढ़ाया तापमान