India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम घाट पर पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक आज सुबह आठ बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं। एक फरवरी तक 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं। वहीं बसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज आए तो उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान इन तैयारियों की समीक्षा की। मौनी अमावस्या से पहले हुए हादसे के बाद अब प्रशासन सतर्क हो गया है।
व्यवस्थाओं को ‘जीरो एरर’ रखने के निर्देश
उन्होंने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों और उसके पहले और बाद में किसी भी तरह का कोई वीआईपी प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा। उन्होंने भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें सभी स्थानों पर क्रॉस मूवमेंट को रोकना होगा। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बसों को बेतरतीब या अव्यवस्थित तरीके से खड़ा न होने दें, इससे जाम की स्थिति बनती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की आवाजाही बाधित नहीं होनी चाहिए। बसंत पंचमी के दिन सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए। बसंत पंचमी में अभी एक दिन बाकी है, सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करें और विभागीय और अंतरजनपदीय समन्वय बनाकर आयोजन को सफल बनाएं। 3 फरवरी के अमृत स्नान को हर हाल में सफल बनाना है। जहां भी बैरियर लगे हैं, उन्हें मजबूती से लगाया जाए।